दंतेवाड़ा

Leopard Skin Smuggling: वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी, तेंदुए की खाल के साथ छत्तीसगढ़ का तस्कर तेलंगाना में गिरफ्तार

Leopard Skin Smuggling: बीजापुर में तेंदुए की खाल की तस्करी का एक और मामला सामने आया है। वन विभाग की पकड़ से तस्कर बाहर हैं। तेंदुए की खाल के साथ बीजापुर का तस्कर तेलंगाना में पकड़ा गया।

दंतेवाड़ाSep 27, 2024 / 04:03 pm

Laxmi Vishwakarma

Leopard Skin Smuggling: बीजापुर जिले के वन्य जीव अब असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हालिया घटनाओं से स्पष्ट होता है कि वन विभाग की उदासीनता के चलते तस्कर सक्रिय हो गए हैं। बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य से सटे तेलंगाना पुलिस ने तेंदुए की खाल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो इसे छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में बेचने की फिराक में था। पकड़ा गया आरोपी भोपालपटनम के उल्लूर गांव का निवासी है।

Leopard Skin Smuggling: तेंदुए की खाल की तस्करी का दूसरा मामला

पिछले 8 महीनों में तेंदुए की खाल की तस्करी का यह दूसरा मामला है। इससे पहले भी एक आरोपी महाराष्ट्र-तेलंगाना सीमा पर पकड़ा गया था, लेकिन उसकी पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक सूचना के आधार पर एएसपी एटूनागारम शिवम उपाध्याय और उनकी टीम दोपहर करीब दो बजे वाहन जांच कर रहे थे तभी मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को रोका।
जब उसके बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें तेंदुए की खाल बरामद हुई। तत्काल इसे जप्त कर गिरतार व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि वह छत्तीसगढ़ से तेंदुए की खाल लेकर तेलंगाना में बेचने जा रहा था।
यह भी पढ़ें

Dantewada News: हाथियों का आतंक… गांव-गांव जाकर वन और वन्यजीव संरक्षण से जुड़े कानून समझातीं नेहा

भविष्य की चिंता

जिले में तस्करी की गतिविधियों पर चिंता जताई जा रही है। क्या तस्करों को छूट मिली हुई है या फिर वन विभाग अपनी जिमेदारी से भाग रहा है? पिछले साल रुद्रारम में बाघ की खाल के साथ आरोपी पकड़े गए थे, और अब एक साल में दूसरी बार तेंदुए की खाल के साथ बीजापुर का आरोपी पकड़ा गया है।अगर प्रशासन ने तात्कालिक कदम नहीं उठाए, तो वन्य जीवों की सुरक्षा और भी गंभीर संकट में पड़ सकती है।

तस्करी की नई-नई खबरें

Leopard Skin Smuggling: जिले में तस्करी आम बात हो चुकी हैं जहां आए दिन तस्करी की नई-नई खबरें सामने आती हैं। वन विभाग की उदासीनता के कारण वन्य जीव और लकड़ी दोनों ही असुरक्षित हो चुके हैं। बड़े पैमाने में तस्करी को अंजाम दिया जा रहा हैं लेकिन इस बात की जरा सी भी विभाग को खबर नहीं हैं या उन्हें छूट मिली हुई हैं।
यह कहना इसलिए लाजिम हैं कि बीजापुर के तस्करी के बड़े मामले तेलंगाना में पकडे जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इन दिनों अंतरराज्य तस्कर सक्रिय हो चुके हैं उनकी नजर बेस कीमती सगौन, और वन्य जीव पर है।
रेंजर, देवनंदन तिवारी ने पत्रिका को बताया कि तेंदुए की खाल का मामला हमारे क्षेत्र का नहीं है, लेकिन हमने सूचना प्राप्त की है कि खाल पकड़ी गई है। आरोपी पटनम का है और जांच के लिए दो दिन लगेगा।जांच होगी तो वहां से टीम आएगी, अभी कुछ नहीं बताया जा सकता जांच चल रही हैं।

Hindi News / Dantewada / Leopard Skin Smuggling: वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी, तेंदुए की खाल के साथ छत्तीसगढ़ का तस्कर तेलंगाना में गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.