Kidnapping In Dantewada: 18 दिन की नवजात किडनैप! दिनदहाड़े घर से उठा ले गए बदमाश, फिर… महिला समेत 2 आरोपी गिरफ्तार
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल जिले से एक महीने में दो मासूम बच्चों के अपहरण की खबरें सामने आई हैं। अब यहां 18 दिन की मासूम गायब हो गई है।
Kidnapping In Dantewada: छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले में 18 दिन की एक बच्ची का अपहरण हो गया। रेलवे कॉलोनी के पास बुधवार की सुबह एक 18 दिन के बच्चे के अपहरण कर लिया गया। इस नवजात की मां छोटी कुंजाम उसे झूले पर सुलाकर पास ही पानी भरने गई हुई थी। इस बीच अपहरणकर्ता ताक में थे। उन्होंने कुछ ही पल में बच्चे को झूले से उठाया व बाइक पर रफूचक्कर हो गए। बच्ची की मां जब वापस लौटी तो बच्चे को झूले में न पाकर इधर-उधर तलाशने लगी। कुछ ही देर में हो हल्ला हो गया। इसकी सूचना तत्काल थाना में दी गई।
Crime News: पुलिस ने नवजात शिशु को बरामद किया
एक माह के भीतर पोंदुम व उसके बाद बचेली में नवजात के अपहरण की घटना से पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व हुलिया के आधार पर पतासाजी की। इसके बाद पुलिस को सुराग मिला कि अपहरणकर्ता जगदलपुर की ओर रवाना हुए हैं। पुलिस ने उनका (Kidnapping In Dantewada) पीछा किया। आखिरकार डेढ़ सौ किमी दूर आड़ावाल में बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। इस पूरे कवायद में पुलिस को बमुश्किल 5 घण्टे लगे। जैसे ही पुलिस ने नवजात शिशु को बरामद किया। परिजनों ने राहत की सांस ली।
इधर अपहरण के आरोप में एक युवती आकांक्षा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आकांक्षा ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वह पहले नवजात को अपनी स्कूटी पर लेकर अपने घर पहुंची। इसके बाद उसने एक एसयूवी बुक की व उसमें बैठकर जगदलपुर के आड़ावाल पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व आकांक्षा (Kidnapping In Dantewada) का माेबाइल सर्विलांस में लिया था। इससे तत्काल उन्हें सफलता मिली।
पोंदुम में डिलीवरी वाले दिन ही पहले बच्चे का हुआ था अपहरण
बचेली से सटे पोंदुम गांव में 18 दिन पहले एक छह साल के बच्चा को अगवा किया गया है। इस बच्चे को जिस दिन अगवा किया गया था। आज की घटना के नवजात ने उसी दिन जन्म लिया था। इधर पोंदुम वाले बच्चे की खोजबीन की जा रही है। उसका कोई सुराग पुलिस नहीं (Kidnapping In Dantewada) तलाश पा रही है। इस बच्चे को बाइक सवार ले कर चले गए हैं। उक्त अगवा बच्चे के अपहरण से नाराज होकर सर्व आदिवासी समाज ने 11 सितंबर को जिला बंद भी किया था।
शहर की खबरें:
Hindi News / Dantewada / Kidnapping In Dantewada: 18 दिन की नवजात किडनैप! दिनदहाड़े घर से उठा ले गए बदमाश, फिर… महिला समेत 2 आरोपी गिरफ्तार