जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली (Surrendered naxalite ) गुड्डु उर्फ सुरेश माड़वी सेंट्रल कमेटी सुरक्षा उड़ीसा का प्लाटून नंबर 3 का कमांडर है और उसके ऊपर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित है। दिलीप पुनेम जनमिलिशिया का कमांडर है, जिस पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित है । इसके अतिरिक्त लक्ष्मण अटामी एवं मुन्नाराम लेकाम भी जनमिलिशिया के सदस्य हैं।
बीजापुर में सपा नेता का शव पुलिस ने किया बरामद,नक्सलियों ने अपहरण के बाद कर दी थी हत्या उन्होंने परिवार के जीवन यापन के लिए तथा शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया है । पुलिस अधीक्षक के अनुसार दोनों इनामी नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी सुरंग विस्फोट एवं सड़क काटने जैसे संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..