दंतेवाड़ा

Diwali 2024: दीदियों के बनाए ‘दीयों’ से जगमग होगी दीवाली, बाजार में बढ़ी डिमांड…

Diwali 2024: इस दिवाली स्व सहायता समूहों के माध्यम से हर घर दीप जगमगाएंगे। दीदियों ने अपने हाथों से विशेष रूप से आंगनों को सजाने के लिए दीयों का निर्माण किया है।

दंतेवाड़ाOct 30, 2024 / 03:26 pm

Laxmi Vishwakarma

Diwali 2024: इस दीवाली, घरों को सजाने के लिए मिट्टी के दीयों का विशेष महत्व है और इसे सुनिश्चित करने के लिए कुम्हारारास के स्व सहायता समूह की दीदियां मेहनत कर रही हैं। विदेशी बिजली के झालरों और लट्टूओं की चमक में वह बात नहीं है जो नन्हे ‘दीयों’ में है, जो हमारे घर आंगनों को सजाते हैं।

Diwali 2024: 10 दीदियों ने विशेष रूप से किया दीयों का निर्माण

दंतेवाड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत स्व सहायता समूहों के माध्यम से हजारों मिट्टी के दीये और अन्य वस्तुएं बनाई जा रही हैं। कुम्हारारास की शीतल दई स्व सहायता समूह की 10 दीदियों ने विशेष रूप से इन दीयों का निर्माण किया है।
यहां भी पढ़ें: Diwali 2024: दिवाली की सफाई में भूल से भी बाहर न फेंके ये 5 चीजें

आपके घर में होगी दीदी के दीयों की जगमगाहट

Diwali 2024: ये दीये स्थानीय बाजार में कम दरों पर उपलब्ध होंगे, जिससे हर कोई अपने घर को सजाने में सक्षम हो सकेगा। हमारी परंपरा में पूजा स्थलों पर मिट्टी के दीयों का विशेष स्थान है। रंगोली के साथ सजाए गए इन दीयों से घर की रौनक बढ़ती है। इस दीवाली, स्व सहायता समूह की दीदियों के प्रयासों से आपके घर में मिट्टी के दीयों की जगमगाहट होगी।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

बाजार में बिग बूम! धनतेरस पर हुआ 5 करोड़ का कारोबार

Diwali 2024: सोने-चांदी की कीमतों के बीते कुछ माह से लगातार तेज होने के बावजूद बाजार में ग्राहकों की सर्वाधिक भीड़ सराफा दुकानों में ही रही। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Hindi News / Dantewada / Diwali 2024: दीदियों के बनाए ‘दीयों’ से जगमग होगी दीवाली, बाजार में बढ़ी डिमांड…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.