दंतेवाड़ा

कांग्रेस नेता और सफाई कर्मचारियों के बीच हुआ विवाद, तालाबंदी से बाजार में पसरा सन्नाटा.. FIR दर्ज

गणपति विसर्जन के दौरान सफाई कर्मचारियों व एक कांग्रेसी नेता के बीच कुछ विवाद हुआ था।

दंतेवाड़ाOct 09, 2023 / 08:14 am

Kanakdurga jha

कांग्रेस नेता और सफाई कर्मचारियों के बीच हुआ विवाद

दंतेवाड़ा । गणपति विसर्जन के दौरान सफाई कर्मचारियों व एक कांग्रेसी नेता के बीच कुछ विवाद हुआ था। एक सप्ताह बाद इस विवाद ने विकराल रुप ले लिया । इसकी परिणिति यह हुई कि रविवार को साप्ताहिक बाजार के दिन दंतेवाड़ा बंद रहा। व्यापारियों ने बंद को पूर्ण समर्थन देते हुए अपने प्रतिष्ठानों में तालाबंदी की थी। सुबह से दोपहर तक बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। एहतियात के तौर पर पुलिस की तैनाती की गई थी।

यह भी पढ़ें : Mahadev Satta App : ईडी ने जब्त किए दस्तावेजों को खंगाला, हिरासत में लिए 5 लोगों से की पूछताछ.. अब बैंक ट्रांजेक्शन की जांच होगी


बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पूर्व गणेश विसर्जन के दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी एक कांग्रेसी नेता राजकुमार तामो और उनके कुछ साथियों के साथ दंतेवाड़ा के सफाई कर्मियों के एक दल की कहांसुनी हो गई थी। विसर्जन के कुछ दिन बाद इस मामले ने तुल पकड़ लिया। इसके बाद यह मामला मामला गाली गलौज और जान से मारने की धमकी तक पहुंच गया। इसके बाद राजकुमार तमो ने दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली में अपनी प्राथमिक की दर्ज कराई है। इसके बाद सफाई कर्मी भी राजकुमार तामो के खिलाफ थाना पहुंचे व उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया। तामो ने यह सारा मामला व्यापारी संघ के समक्ष रखा। व्यापारी संघ ने आनन फानन में शनिवार रात को एक बैठक लेकर रविवार को प्रतिष्ठान बंद करने सहमति जता दी। इसके चलते रविवार को दंतेवाड़ा बंद रहा। सुबह से सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में तालाबंदी रही। हालांकि दोपहर बाद दुकानों के खुलने का सिलसिला जारी रहा।

यह भी पढ़ें : गंगामुंडा तालाब में गंदगी का ढेर, पानी में लगातार बढ़ रहा बदबू… दलपत सागर की तरह सफाई अभियान चलाने की जरूरत

दोनों पक्षों के आपसी विवाद को देखते हुए पुलिस ने गंभीरता बरती है। पुलिस को दोनों पक्षों से आपसी सहमति से अपने-अपने आवेदन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करने का लिखित आवेदन दिया है। एसडीओपी राहुल उईके ने बताया कि दो गुटों में आपसी विवाद की वजह से मामला गंभीर हो चला था। शिकायतों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

Hindi News / Dantewada / कांग्रेस नेता और सफाई कर्मचारियों के बीच हुआ विवाद, तालाबंदी से बाजार में पसरा सन्नाटा.. FIR दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.