दोनो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों से पीएम आवास का दूसरी किस्त की राशि खाता में जमा हुआ है या नहीं चेक करने के नाम पर मोबाईल, टैबलेट एवं अंगूठा लगाने वाली मशीन से ठगी कर रहे थे। दोनों आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड हेतु पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें
कुछ घंटों में थम जाएगा चुनावी प्रचार, 15701 मतदान केंद्रों में 1 करोड़ 39 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे मतदान
दोनो आरोपी विपिन रंगारी व सुनील कुमार मरावी कोण्डागांव जिले के निवासी है। आरोपियों के पास से मोबाईल , टैबलेट, अंगूठा लगाने का मशीन जब्त किया गया। इस कार्यवाही में सउनि पंकजधर, लीलाराम गंगबेर, वेद साहू, राजकुमार सिंह, आषीष नाग, विरेन्द्र नाग, ईश्ववर राम ठाकुर, भकचंद यादव, भील कुमार नाग, गिरीष नेताम की भूमिका रही। साइबर ठगों से बचकर रहें जिला पुलिस लगातार सायबर अपराध की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। गांव में आधार कार्ड में नाम संसोधन, पीएम आवास के किस्तों के संबंध में जानकारी लेने एवं मोबाईल टावर लगाने, फेसबुक, यूटयूब व व्हाटसअप पर विदेशी स्वदेशी नबरों से कॉल रिसीव न कर ने कहा जा रहा है। इस तरह की कोई भी सायबर अपराध से संबंधित घटना घटित होने पर तुरंत थाना को सूचना देने कहा गया है।