अब तक इसका उद्घाटन नहीं हुआ है लेकिन इसे देखने शहरवासियों की भीड़ उमड़ रही है। इस पार्क में कई ऐसी खूबियां है जो लोगों को नक्षत्र, योग और औषधि के महत्व के संगम से जोड़ेंगी। आने वाले समय में यह पार्क जिला मुख्यालय के लोगो के साथ साथ सैलानियों के आकर्षण का भी केंद्र बन सकता है।
Dantewada Van Mandir: मेंटेनेंस अब वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार दक्षिण बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने लगातार प्रयासरत है लेकिन जिला मुख्यालय में माता दंतेश्वरी मंदिर दर्शन के अलावा ऐसे कोई दूसरा केंद्र नहीं है जहां सैलानी अपने परिवार और बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत कर सकें, ऐसे में इलाके के लिए यह पार्क एक अच्छा विकल्प बन सकता है। यह भी पढ़ें
Dantewada: यहां की खूबसूरती आपको बना देगी दीवाना, दूर-दूर से दीदार करने आते हैं लोग, देखें Photos
सामान्य जन और विद्यार्थियों के लिए इस पार्क में देखने और जानने के लिए काफी कुछ है सचमुच यह पार्क पूरे देश और बस्तर का इकलौता पार्क है। हालांकि इसका मेंटेनेंस अब वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती रहेगा। यहां पर हर नक्षत्र से जुड़े पौधे लगाए गए हैं। साथ ही योग से जुड़े कई निर्माण हुए हैं। इसके अलावा औषधि के बारे में भी लोग जानेंगे।सात जोन बने, हर जोन खास
Dantewada Van Mandir: पार्क को सात अलग-अलग जोन में बांटा गया है। जिनमें आरोग्य वन, नवग्रह, नक्षत्र, राशि, पंचवटी, सप्तऋषि और रॉक गार्डन का निर्माण किया गया है। (Chhattisgarh News) आरोग्य वन में मानव जनित बीमारियों के उपचार में काम आने वाली औषधियों का अद्भुत संगम है। इसके साथ साथ योगासन के चित्रों के साथ योग की व्यवस्था की गई है। सभी नक्षत्रों,ग्रहों और सप्तऋषियों के बारे में भी बेहतरीन जानकारियां अंकित की गई है उनके प्रतीक मुख्य वृक्षों के बारे में भी सरल भाषा में हिंदी और अंग्रेजी में बोर्ड बनाए गए है।