दंतेवाड़ा

पहली बार इस नक्सल प्रभावित गांव पहुंचे कलेक्टर ने एसपी को चारो खाने चित्त कर जीत लिया दिल

खेल के दौरान कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने एसपी डॉ अभिषेक पल्लव को पटखनी दे दी। इस मौके पर सीआरपीएफ के डीआईजी डीएन लाल, जिला पंचायक के सीईओ एस. आलोक भी साथ थे।

दंतेवाड़ाOct 18, 2019 / 06:05 pm

Karunakant Chaubey

कलेक्टर ने एसपी को किया चारो खाने चित्त, मैदान में उतरे आईएएस-आईपीएस

दंतेवाड़ा. नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा के गांव चिकपाल में पहली बार पहुंचे कलेक्टर और एसपी ने वहां कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन किया और ग्रामीणों के साथ कबड्डी खेल घुलने मिलने का प्रयास किया।

छोटी मानसिकता के हैं भूपेश बघेल, सावरकर को मिलना चाहिए भारत रत्न- रमन सिंह

आपको बता दें की इससे पहले चिकपाल पहुंचने की कोशिश की थी लेकिन नक्सलियों के उस इलाके में होने की सूचना मिलने के कारण सुरक्षा कारणों से वो वहां नहीं जा सके। इस बार वर्तमान कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा वहां पहुचे और कबड्डी प्रतियोगिता के उदघाटन के बाद ग्रामीणों के अनुरोध पर कबड्ड़ी भी खेली।

पुलिस अधीक्षक के सामने पलट गयी लड़की, शारीरिक शोषण के आरोपी कांस्टेबल को बताया भाई

खेल के दौरान कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने एसपी डॉ अभिषेक पल्लव को पटखनी दे दी। इस मौके पर सीआरपीएफ के डीआईजी डीएन लाल, जिला पंचायक के सीईओ एस. आलोक भी साथ थे। अफसरों ने ग्रामीणों से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने आश्रम के बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया।

पुरे इलाके में फैली ये खतरनाक बिमारी, आप भी रहें सावधान

Hindi News / Dantewada / पहली बार इस नक्सल प्रभावित गांव पहुंचे कलेक्टर ने एसपी को चारो खाने चित्त कर जीत लिया दिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.