दंतेवाड़ा

मेला में मधुमक्खियों ने किया हमला, 9 घायल 1 की मौत

दंतेवाड़ा के गीदम के कासोली में वार्षिक मेला के दौरान मधुमक्खियों ने अचानक ग्रामीणों पर हमला कर दिया। हमले से 9 ग्रामीण घायल हो गए और 1 की मौत हो गई है।

दंतेवाड़ाApr 18, 2015 / 01:02 pm

मीनु तिवरी

bees

दंतेवाड़ा. दंतेवाड़ा के एक गांव में बीती रात मधुमक्खियों के हमले से 9 ग्रामीण घायल और 1 की मौत हो गई है। सूत्रों के अनुसार गीदम के कासोली में वार्षिक मेला के दौरान मधुमक्खियों ने अचानक ग्रामीणों पर हमला कर दिया।
इससे कासोली पटेलपारा निवासी माटा अटामी (56) की गीदम स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं मधुमक्खियों के डंक से समलूराम, बोसाराम, बुधराम, पंडरूराम, बुधराम, इकनी तर्मा, उषा तर्मा, आसीराम, पामेड़ घायल हो गए। इनका इलाज गीदम स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
गीदम पुलिस के मुताबिक कोसाली के ग्राम देवी मंदिर में शुक्रवार को वार्षिक मेला आयोजित था, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों से ग्रामीण अपने देवी-देवताओं के साथ पहुंचे थे। इस बीच अचानक मधुमक्खियों ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया।

Hindi News / Dantewada / मेला में मधुमक्खियों ने किया हमला, 9 घायल 1 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.