दंतेवाड़ा

CM साय बचेली व सुकमा का करेंगे दौरा, सडक़, पुल-पुलिया व भवन की देंगे सौगात..

CG News: दंतेवाड़ा जिले में अपने प्रवास के दौरान 1 सौ 60 करोड़ 73 लाख 21 हजार रूपये से अधिक लागत के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।

दंतेवाड़ाJan 13, 2025 / 02:13 pm

Shradha Jaiswal

CG News

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दंतेवाड़ा जिले में अपने प्रवास के दौरान 1 सौ 60 करोड़ 73 लाख 21 हजार रूपये से अधिक लागत के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इसके अनुसार भूमि पूजन कार्य में प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर हाई मास्ट संयंत्र स्थापना कार्य झिरका, कुम्हाररास, गुड़से, घोटपाल 2. पालनार 80.59, सोलर पॉवर प्लांट स्थापना एवं सोलर ड्यूल पंप संयंत्र कार्य हल्बारास 30.68,जिले के चारो विकासखण्ड-दन्तेवाड़ा 5 नग, गीदम-5 नग।
यह भी पढ़ें

CG News: 17 बंदरों को चौकीदार ने गन से मार डाला, अब वन विभाग खोज रहा शव

CG News: दंतेवाड़ा में 1 सौ 60 करोड़ 73 लाख 21 हजार के होंगे कार्य

वहीँ कटेकल्याण-5 नग, एवं कुआकोंडा में 5 नग ग्राम पंचायत हाई मास्क लाईट लगाने का कार्य 107.56 आश्रम भवन निर्माण एवं मरम्मत कार्य 960.95, जिला दंतेवाड़ा के बुरगुम समेली मार्ग के किमी 3/6 पर मलगेर नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुँच मार्ग निर्माण कार्य 386.10, दंतेवाड़ा में अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड निर्माण कार्य 1852.37,जलाशय योजना का जीर्णोद्धार कार्य एवं नहर लाईङ्क्षनग कार्य 697.76, जन सुविधा हेतु पुलिया निर्माण कार्य 192.47, डोम शेड निर्माण कार्य डुमामपारा तुमकपाल 78.57,जनसुविधा हेतु सडक़ निर्माण कार्य 244.65 का भूमिपूजन व लोकार्पण करेगें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Dantewada / CM साय बचेली व सुकमा का करेंगे दौरा, सडक़, पुल-पुलिया व भवन की देंगे सौगात..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.