scriptCG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव ने सीआरपीएफ कैंप में बिताई रात,कहा नक्सलियों को गोली बारूद की भाषा को छोडऩी पड़ेगी | Chief Minister Vishnu Dev Sai reached Dantewada, said Naxalites will have | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव ने सीआरपीएफ कैंप में बिताई रात,कहा नक्सलियों को गोली बारूद की भाषा को छोडऩी पड़ेगी

CG News: सरकार नक्सलवाद के खात्मे की ओर बढ़ रही है। इस छोटे से कार्य काल में 200 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। 1500 से अधिक की गिरफ्तारी और सरेंडर हुआ है।

दंतेवाड़ाNov 20, 2024 / 11:36 am

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पत्नी, बेटी व दामाद के साथ मंगलवार को दंतेवाड़ा पहुंचे। उन्होंने यहां सबसे पहले मां दंतेश्वरी के दर्शन किए। इसके बाद वे सर्किट हाउस पहुंचे। सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से रुबरू हुए। उन्होंने कहा हमारी 11 माह की सरकार नक्सलवाद के खात्मे की ओर बढ़ रही है। इस छोटे से कार्य काल में 200 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। 1500 से अधिक की गिरफ्तारी और सरेंडर हुआ है। नक्सलियों को गोली बारूद की भाषा को छोडऩी ही पड़ेगी। उनके लिए रास्ता खुला है समर्पण करें इसके आलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है।
यह भी पढ़ें: CG Naxal Encounter: मारे गए पांचों नक्सलियों पर घोषित था 8-8 लाख रुपए का इनाम, सभी के शव बरामद

सरकार की नीति गांव गांव तक विकास पहुंचाना है। नियद नेल्लानार योजना के तहत सरकार कटिबद्ध है। विकास से वंचित कोई गांव नहीं रहेगा। बस्तर में नियद नेल्लानार के तहत 34 कैंप की स्थापना हो चुकी है। एक कैंप की स्थापना का मतलब है 5 किमी दायरे का विकास होना है। इस राज्य को हमने बनाया है और हम ही सवारेंगें। देश की आजादी को 75 वर्ष हो चुके है। भाजपा और कांग्रेस दोनों के कार्यकाल का तुलना कर देख लें पता चल जाएगा कौन बेहतर है? वहीं महिला शक्ति केंद्र बंद होने के सवाल पर बोले कांग्रेस तो योजनाओं को बंद करना ही जानती है। जो योजना कांग्रेस लाएगी भी तो वह भी दीर्घकालिक नहीं होगी।

मोतियाबिंद कांड पर सरकार का कड़ा रुख

मोतियाबिंद ऑपरेशन कांड के विषय में उन्होंने कहा हमारे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बहुत ही सक्रिय व्यक्ति है। जैसे ही उनको इसकी जानकारी मिली उन्होंने मरीजों के अच्छे उपचार हो इसके लिए उन्होंने व्यवस्था ठीक करने को कहा। साथ ही दिल्ली एम्स में हमने संपर्क किया है जिससे बहुत से लोगों की रोशनी वापस आ रही है।

करप्शन पर जीरो टॉलरेंस

हमारी सरकार करप्शन के लिए जीरो टॉलरेंस अपना रही है। कोई भी अधिकारी हो यदि भ्रष्टाचार में संलिप्त है तो कार्रवाई निश्चत है। प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रसार के दौरान छत्तीसगढ़ की जनता से पीएससी घोटाला को लेकर वादा किया था । उस प्रकरण को हमने सीबीआई को जांच के लिए सौंपा था। अब उस समय के पीएससी के चेयरमैन को अरेस्ट कर लिया गया है। इस प्रकरण में जो भी व्यक्ति दोषी है उन सभी पर कार्रवाई हो रही है।

नई उद्योग नीति का ले लाभ

सीएम विष्णुदेव साय ने नक्सलियों को खुली चेतावनी के साथ विकल्प दिया है। उन्होंने कहा समर्पण का द्वार खुला है। नक्सली समर्पण कर मुख्यधारा से जुड़े। सरकार नई उद्योग नीति लेकर आई है। अभी कुछ दिन पहले ही यह योजना लागू हुई हे। इस योजना के तहत हम लोग जो नक्सल पीडि़त महिला और पुरुष है, वे कोई उद्यम करना चाहते है तो उसे 10 प्रतिशत अनुदान की विशेष छूट देने का प्रावधान दिया गया है। यदि इस योजना के तहत नक्सल पीडि़त लगातार जुड़ते है तो निश्चत तौर नक्सलवाद के खात्मे पर खासा असर दिखाई देगा।
11 माह 200 से अधिक नक्सली मारे गए, 1500 से अधिक गिरफ्तार या सरेंडर
लगातार कैंपों की स्थापना की जा रही है, एक कैंप यानी पांच किमी का विकास
75 वर्षो में कांग्रेस और भाजपा दोनों की तुलना कर के देखे जनता
कांग्रेस का काम तो योजनाओं को सिर्फ बंद करना

Hindi News / Dantewada / CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव ने सीआरपीएफ कैंप में बिताई रात,कहा नक्सलियों को गोली बारूद की भाषा को छोडऩी पड़ेगी

ट्रेंडिंग वीडियो