दंतेवाड़ा

Chhattisgarh News: भाजपा नेता की दबंगई, बिना अनुमति तोड़ी शिक्षा और कृषि विभाग की बिल्डिंग…

Chhattisgarh News: किसी भी सरकारी भवन को सिर्फ पीडब्ल्यूडी ही कंडम घोषित कर सकता है। इसे तोड़ने ईई, एसडीओ, इंजीनियर की समिति बनती है। इसके बाद ही तोड़ा जाता है, लेकिन यहां बिना अनुमति के दो सरकारी भवनों को तोड़ दिया गया।

दंतेवाड़ाDec 06, 2024 / 12:01 pm

Laxmi Vishwakarma

Chhattisgarh News: सरकार में बैठे लोगों का आलम यह है की छोटे-छोटे जगह में भी भाजपा नेताओं का दबदबा चल रहा है आलम यह है कि कुआकोंडा में कृषि और शिक्षा विभाग के भवन को बिना अनुमति भाजपा नेता सुमित भदौरिया ने तोड़ दिया और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ब्लॉक मुख्यालय के अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी। दोनों बिल्डिंग गिर गई तब तहसीलदार और कृषि विभाग के अधिकारी पहुंचे।

Chhattisgarh News: बिल्डिंग तोड़ने का हमारे पास आदेश नहीं

शिकायत के बाद जांच पर पहुंची टीम तहसीलदार राहुल गुप्ता ने बताया एक पोकलेन मशीन और टिप्पर को पकड़ लिया गया है। बिल्डिंग तोड़ने से पहले भाजपा नेता ने किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली। वही कृषि विभाग के अधिकारी बीआर कांगे ने बताया बिल्डिंग को तोड़ने का हमारे पास आदेश नहीं है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh News: सरकारी जमीन पर 29 साल से चला रहे निजी स्कूल, डीईओ से भी मान्यता प्राप्त…

तहसीलदार ने भी कहा कोई आदेश नहीं है। वहीं बैंक डेट से अनुमति लेने का खेल शुरू हो गया है। समिति के सदस्य दंतेवाड़ा एसडीओ पीडब्ल्यूडी एमके भौर्या ने कहा बिल्डिंग तोड़ने की जानकारी हमको नहीं दी गई है, कैसे तोड़ी गई बिल्डिंग पता करेंगे।

यह है सरकारी भवन को तोड़ने की प्रक्रिया

Chhattisgarh News: किसी भी सरकारी भवन को सिर्फ पीडब्ल्यूडी ही कंडम घोषित कर सकता है। इसे तोड़ने ईई, एसडीओ, इंजीनियर की समिति बनती है। इसके बाद ही तोड़ा जाता है पर कुआकोंडा में बिना अनुमति दो सरकारी भवनों को तोड़ दिया गया। जिले में इसके लिए समिति भी बनी हुई है, जिसमें लोकनिर्माण विभाग के ईई को अध्यक्ष और आरईएस के ईई, जल संसाधन विभाग के ईई, एसडीओ पीडब्ल्यूडी और तहसीलदार हैं।

Hindi News / Dantewada / Chhattisgarh News: भाजपा नेता की दबंगई, बिना अनुमति तोड़ी शिक्षा और कृषि विभाग की बिल्डिंग…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.