CG Video: बस्तर के फाइटर सुदर्शन वेट्टी उन 8 जवानों में से एक थे, जिन्होंने 6 जनवरी को बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में अपनी जान गंवा दी थी। उनके दो महीने के बेटे ने आज उन्हें उनके प्रियजनों और पूरे गुमलनार गांव के साथ अंतिम विदाई दी। शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों में से 5 पहले नक्सली थे, जिन्होंने बाद में पुलिस फोर्स ज्वॉइन की थी।