दंतेवाड़ा

CG News: नाबालिग समेत 180 मजदूरों का रेस्क्यू! मिर्ची तोड़ने के लिए जा रहे हैदराबाद…

CG News: महिला बाल संरक्षण अधिकारी रवि शानडे ने कहा कि नाबालिगों को मजदूरी के लिए नहीं ले जाया जा सकता।

दंतेवाड़ाJan 04, 2025 / 02:11 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: आज एक बड़ा मामला जिले के कटेकल्याण विकासखंड से सामने आया है। जब जिला महिला बाल विकास विभाग, श्रम विभाग और पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार रात साढ़े 8 बजे संयुक्त रूप से कार्रवाई की और लगभग 180 मजदूरों को, जिनमें नाबालिग लड़के और लड़कियां भी शामिल थे, रोक लिया।
मजदूरों को कटेकल्याण से हैदराबाद जाते हुए हाई स्कूल मैदान में ले जाया गया और उनकी पूछताछ की गई। (chhattisgarh news) इस दौरान मजदूरों ने बताया कि वे मिर्ची तोड़ने के लिए हैदराबाद जा रहे थे और उन्होंने अपनी मर्जी से यह यात्रा शुरू की थी।
यह भी पढ़ें

Bastar Tourism: ठंड के मौसम में पर्यटकों के लिए स्वर्ग है बस्तर…

जिम्मेदारों ने खड़े किए हाथ

CG News: जब हमारे संवाददाता ने श्रम विभाग के अधिकारी मनीष नेताम से बात की, तो उन्होंने कहा कि मजदूर अपनी मर्जी से बाहर जा रहे हैं, इसलिए श्रम विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकता। वहीं महिला बाल संरक्षण अधिकारी रवि शानडे ने कहा कि नाबालिगों को मजदूरी के लिए नहीं ले जाया जा सकता। उन्होंने बताया कि फिलहाल 40 बालिकाओं और 14 बालकों का रेस्क्यू किया गया है और उन्हें आश्रम में रखा जाएगा। उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें समझाइश दी जाएगी।

Hindi News / Dantewada / CG News: नाबालिग समेत 180 मजदूरों का रेस्क्यू! मिर्ची तोड़ने के लिए जा रहे हैदराबाद…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.