दंतेवाड़ा

CG News: दबंग व्यापारी की दादागिरी, पुलिस और प्रशासन से उलझना पड़ा भारी, जानें मामला…

CG News: दबंग व्यापारी अपनी गाड़ी को सड़क के बीचोबीच लगाकर दादागिरी करने लगा और थाना प्रभारी के गिरेबान में भी हाथ डालने की कोशिश करते हुए गाली गलौज किया।

दंतेवाड़ाDec 19, 2024 / 12:25 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: शहर के मुख्य बाजार को व्यवस्थित करने गए पुलिस प्रशासन नगरी प्रशासन जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले अंडा व्यापारी आहुल महोरो को दादागिरी और प्रशासनिक कार्य मे बाधा उत्पन्न करना महँगा पड़ा। पुलिस ने दबंग व्यापारी को गिरफ्तारी कर जेल भेजा।

CG News: जानें मामला

मामला यहां यह था कि लोह नगरी के बाजार को सही तरीके से व्यवस्थित करने लगातार प्रशासन पर दबाव बन रहा था क्योंकि पूरा सब्जी व्यापार मुख्य बाजार को छोड़ कर सड़क पर लगने लगा था। कई बार समझाइश के बावजूद भी कुछ लोग नहीं मान रहे थे। जिसके बात थाना प्रभारी प्रह्लाद साहू और सीएमओ शशिभूषण महापात्र ने मोर्चा संभाला।
यह भी पढ़ें: CG News: 50 की जगह अब जोड़ने होंगे 60 लाख सदस्य, जेपी नड्डा ने दिया टारगेट…

सड़क के बीचोबीच लगाकर दादागिरी करने लगा व्यापारी

जिस वक्त गाड़ियों को पार्किंग स्थल पर खड़ा करवाया जा रहा था और बाजार को व्यवस्थित तरीके से लगवाया जा रहा था तभी आरोपी अंडा व्यापारी (Chhattisgarh News) आहुल महोरे वहाँ अपनी गाड़ी को सड़क के बीचोबीच लगाकर दादागिरी करने लगा और थाना प्रभारी के गिरेबान में भी हाथ डालने की कोशिश करते हुए गाली गलौज किया।

मामला दर्ज कर एसडीएम कोर्ट में किया गया पेश

CG News: शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते शांति भंग करने लगा जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गवाहों के समक्ष गिरफ्तार कर शांति व्यवस्था बनाये रखने धारा 126, 135 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया वहां से आरोपी को जिला जेल दंतेवाड़ा भेजा गया।

Hindi News / Dantewada / CG News: दबंग व्यापारी की दादागिरी, पुलिस और प्रशासन से उलझना पड़ा भारी, जानें मामला…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.