दंतेवाड़ा

CG NEWS: दोस्तों के साथ घूमने गया छात्र वाटरफॉल में बहा, नहीं मिला कोई सुराग, तलाश में जुटी तैराकों की टीम

CG NEWS: छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के बारसूर में इंद्रावती नदी के सातधार में डूबे 13 साल के नाबालिग का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जगदलपुर से भी SDRF की टीम को बुलाया गया है।

दंतेवाड़ाDec 27, 2024 / 12:49 pm

Laxmi Vishwakarma

CG NEWS: दंतेवाड़ा जिले के बारसूर स्थित इंद्रावती नदी के सातधार जलप्रपात में नहाते वक्त एक 13 वर्षीय नाबालिग बह गया है। घटना गुरुवार सुबह की है, जब यश कुमार साहू नामक नाबालिग अपने दोस्तों के साथ धमतरी से बारसूर पिकनिक मनाने आया था। सातधार जलप्रपात में नहाने के दौरान वह गहरे पानी में बह गया। उसकी तलाश के लिए तैराकों की टीम जुटी हुई है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

CG NEWS: नाबालिग का नहीं मिला कोई सुराग

सूत्रों के अनुसार, यश और उसके दोस्तों ने सुबह करीब 7 बजे बारसूर पहुंचकर सातधार जलप्रपात की ओर रुख किये। रास्ते में लगे नाके को खुद खोलकर वे पानी में नहाने के लिए उतर गए। सभी दोस्त जलप्रपात में नहा रहे थे, तभी अचानक यश गहरे पानी में चला गया और बह गया। उसे बचाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं मिला।
यह भी पढ़ें

CG News: नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़ के बाद 31 नक्सलियों के शव बरामद, देखें Video…

इस घटना के बाद यश के साथ आए लोग पास स्थित सीआरपीएफ 195 बटालियन के कैंप पहुंचे और यश के बहने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और तैराकों को बुलाया। तलाश जारी है, लेकिन अभी तक नाबालिग का कोई पता नहीं चल पाया है।

जलप्रपात क्षेत्र पहले भी रहा है हादसों का केंद्र

CG NEWS: सातधार जलप्रपात का पानी इंद्रावती नदी से आता है। वर्तमान में नदी का लो कम है लेकिन गहराई काफी अधिक है। यहां पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि जलप्रपात क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं, जो ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Hindi News / Dantewada / CG NEWS: दोस्तों के साथ घूमने गया छात्र वाटरफॉल में बहा, नहीं मिला कोई सुराग, तलाश में जुटी तैराकों की टीम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.