CG NEWS: नाबालिग का नहीं मिला कोई सुराग
सूत्रों के अनुसार, यश और उसके दोस्तों ने सुबह करीब 7 बजे बारसूर पहुंचकर सातधार जलप्रपात की ओर रुख किये। रास्ते में लगे नाके को खुद खोलकर वे पानी में नहाने के लिए उतर गए। सभी दोस्त जलप्रपात में नहा रहे थे, तभी अचानक यश गहरे पानी में चला गया और बह गया। उसे बचाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं मिला। इस घटना के बाद यश के साथ आए लोग पास स्थित सीआरपीएफ 195 बटालियन के कैंप पहुंचे और यश के बहने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और तैराकों को बुलाया। तलाश जारी है, लेकिन अभी तक नाबालिग का कोई पता नहीं चल पाया है।
जलप्रपात क्षेत्र पहले भी रहा है हादसों का केंद्र
CG NEWS: सातधार जलप्रपात का पानी
इंद्रावती नदी से आता है। वर्तमान में नदी का लो कम है लेकिन गहराई काफी अधिक है। यहां पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि जलप्रपात क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं, जो ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।