27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: संभाग स्तरीय महोत्सव 1 से 3 अप्रैल तक, विशेष अधिकारी रहेंगे तैनात

CG News: इस भव्य आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विशिष्ट अतिथियों के समन्वय के लिए लाईजनिंग अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।

2 min read
Google source verification
CG News: संभाग स्तरीय महोत्सव 1 से 3 अप्रैल तक, विशेष अधिकारी रहेंगे तैनात

CG News: आगामी 1, 2 और 3 अप्रैल को दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय 'बस्तर पंडुम 2025' की तैयारियां जोरों पर हैं। इस आयोजन में बस्तर संभाग के सभी जिलों- सुकमा, बीजापुर, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कांकेर से विजेता प्रतिभागी अपनी कला एवं संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे।

CG News: जनजातीय कलाकारों को मिलेगा मंच

इस महोत्सव का उद्देश्य बस्तर अंचल की लोककला, शिल्प, तीज-त्यौहार, खान-पान, वेशभूषा, आभूषण, पारंपरिक नृत्य, गीत-संगीत, नाट्य कला और पारंपरिक पेय पदार्थों को संरक्षित एवं संवर्धित करना है। इसके माध्यम से जनजातीय कलाकारों को मंच मिलेगा और उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।

बैठक में प्रतियोगिता में समिलित प्रतिभागियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था, प्रतिभागियों के आवागमन की सपूर्ण व्यवस्था, कला एवं संस्कृति से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं, विजेताओं को नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र , साथ ही प्रतियोगिता स्थल पर बांस-बल्ली व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रतियोगिता स्थल पर संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था।

यह भी पढ़ें: CM ने किया ‘बस्तर पंडुम 2025’ के लोगो का अनावरण, कहा- बस्तर में शांति स्थापित करने की दिशा में साबित होगा मील का पत्थर

प्रतिभागियों के आवागमन के लिए वाहन की व्यवस्था, टेंट पंडाल, मंच व्यवस्था कार्यपालन, साउंड सिस्टम, मंच में लाइट तथा जनरेटर की व्यवस्था, प्रतियोगिता स्थल पर विद्युत व्यवस्था, प्रतियोगिता स्थल में आवश्यक लेआउट, समतलीकरण, साफ-सफाई, पीने के पानी, पानी टेंकर, चलित शौचालय एवं संबंधित अन्य कार्य, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, विशिष्ट अतिथियों के समन्वय के लिए लाईजनिंग के संबंध में विशेष दिशा निर्देष दिए गए।

विशेष अधिकारी रहेंगे तैनात

CG News: इस भव्य आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विशिष्ट अतिथियों के समन्वय हेतु लाईजनिंग अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग