14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बेकाबू पिकअप खाई में गिरी, 2 की मौके पर मौत, 12 गंभीर

CG News: हादसे के बाद 12 ग्रामीण लहूलुहान थे। सभी घायलों का सीआरपीएफ के डॉक्टर ने मौके पर प्राथमिक इलाज किया।

1 minute read
Google source verification
CG News: बेकाबू पिकअप खाई में गिरी, 2 की मौके पर मौत, 12 गंभीर

CG News: ताड़मेटला के गोंडेरास गांव से लौट रहे ग्रामीण शनिवार को एक भीषण सडक़ हादसे का शिकार हो गए। 24 ग्रामीण एक पिकअप में सवार थे। अरनपुर घाट पर पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई तो वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में चल रहा है। बाकी 10 ग्रामीणों को मामलू चोट आई है।

CG News: जवानों ने घायलों की बचाई जान

हादसे में मासा मडक़म (12) और सोढ़ी कोयदो (20) की मौत हो गई। हादसे के तत्काल बाद 231 बटालियन के कैंप के जवानों ने घायलों की जान बचाई। कोंडासांवली और कमल पोस्ट के बीच घाट में पिकअप सडक़ किनारे खाई में गिर गई। हादसे की खबर मिलते ही सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार देकर उन्हें जिला अस्पताल भेजने में मदद की।

यह भी पढ़ें: CG Accident: भीषण सड़क हादसा, 3 महिलाओं की दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर

हादसे के बाद 12 ग्रामीण लहूलुहान थे। सभी घायलों का सीआरपीएफ के डॉक्टर ने मौके पर प्राथमिक इलाज किया। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मालवाहक बने जानलेवा सवारी वाहन

CG News: बस्तर के अंदरूनी इलाकों में आज भी आवागमन के पर्याप्त साधन नहीं हैं। ऐसे में ग्रामीण मालवाहक में ही सवार होकर यात्रा करते हैं। बीते कुछ समय में कई ऐसे हादसे हुए हैं जिसमें पिकअप व अन्य मालवाहक के दुर्घटनाग्रस्त होने से ग्रामीणों की जान गई है। मालवाहक वाहनों में क्षमता से ज्यादा लोगों को बिठा लिया जाता है। ऐसे में अनियंत्रित होकर वाहन हादसे का शिकार बन जाते हैं।