दंतेवाड़ा

CG Naxalite Surrender: नए साल में इनामी नक्सली का बदला मन, आत्मसमर्पण कर छोड़ा आतंक का रास्ता

CG Naxalite Surrender: नववर्ष के पहले दिन 3 लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया। प्रोत्साहन राशि के साथ कई सारी सुविधाएं दी जाएगी।

दंतेवाड़ाJan 02, 2025 / 11:17 am

Laxmi Vishwakarma

CG Naxalite Surrender: दंतेवाड़ा जिले में संचालित लोन वर्राटू ने अभियान और माओवादी संगठनों के भीतर आंतरिक मतभेद और जंगलों में रहने की कठिनाईयों से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके 03 लाख इनामी माओवादी प्लाटून नंबर 12 सेक्शन डिप्टी कमांडर हुर्रा सोड़ी ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुए लोन वर्राटू अभियान के तहत बुधवार को उच्च पुलिस अधिकारियों के समक्ष डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया।

CG Naxalite Surrender: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधाएं

उक्त माओवादी को आत्मसमर्पण कराने में 111 वीं वाहिनी सीआरपीएफ की आसूचना शाखा दंतेवाड़ा का विशेष योगदान रहा। आत्मसमर्पित माओवादी को पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार रुपए की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधाएं जैसे 10 हजार रुपए की मासिक आर्थिक सहायता, 3 वर्ष तक नि:शुल्क आवास तथा भोजन, स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रशिक्षण, कृषि भूमि इत्यादि मुहैया कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

लोन वर्राटू अभियान का दिखा असर

आपको बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 209 इनामी सहित कुल 889 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें से कई नक्सली समाज की मुख्यधारा में वापस लौटकर अच्छा जीवन यापन कर रहे हैं।

क्या है लोन वर्राटू अभियान?

CG Naxalite Surrender: लोन वर्राटू अभियान के तहत लाल आतंक का रास्ता अख्तियार कर चुके नक्सलियों को सरेंडर करने का मौका दिया जाता है। इसका अर्थ घर वापस आना होता है। इसे बस्तर में घर वापसी अभियान के नाम से भी जाना जाता है, जिसके जरिए नक्सली आत्मसमर्पण करते हैं। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक बस्तर में 202 इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इस कैंपेने के जरिए अब तक कुल 877 नक्सलियों ने हथियार डाले हैं।

Hindi News / Dantewada / CG Naxalite Surrender: नए साल में इनामी नक्सली का बदला मन, आत्मसमर्पण कर छोड़ा आतंक का रास्ता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.