CG Naxal News: जवानों ने ऐस अंजाम दिया ऑपरेशन को
CG Naxal News: ये लाल रिबन बाजू में बांधनी थी या फिर उनके पिट्ठू में बांधा गया था। जंगल में तमाम टुकड़ियों में जवान घूमते है। यदि जवानों की किसी टुकड़ी के पास रेड रिबन नहीं है तो वह निश्चत रूप से संदेही टुकड़ी है। जवान इस टुकड़ी को लाल लड़ाकों का ही जत्था मानेगें। इस तरह की टुकड़ी को देख फोर्स तत्काल एक्शन लेती है। CG Naxal Encounter: लगातार जवान नक्सलियों की ही रणनीति का इस्तेमाल कर रहे हैं। थुलथुली, नेंदूर और गबाड़ी के जंगलों में हुई मुठभेड़ का एक और सच सामने निकल कर आ रहा है। नक्सली जवानों को हर बार चकमा देने में सफल होते रहे हैं। बस्तर में हुई पिछली तीन-चार मुठभेड़ों में नक्सलियों को मुंह की खानी पड़ी है। ऑपरेशन अबूझमाड़ में नक्सली चाहकर भी जवानों को चकमा या भ्रमित नहीं कर सके।
CG Naxal Encounter: नक्सलियों का सूचना तंत्र किया जाता है ब्लॉक
नक्सलियों का सुरक्षा घेरा 10 किमी के दायरे से शुरू हो जाता है। इस सूचना तंत्र को तोड़ना जवानों के लिए कई दसकों से परेशानी का सबब रहा है। अब इसे ताड़ने के लिए ठोस रणनीति बनाई गई है।