CG Naxal News: जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने फिट कर रखा था 3 किलो का IED बम, इस तरह किया गया डिफ्यूज
Naxal News: दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। सीआरपीएफ जवानों ने 3 किलों का आईईडी बरामद किया है। टीम ने बड़ी सतर्कता से आईईडी डिफ्यूज किया।
CG Naxal News: किरंदुल थाना क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी खतरनाक योजना को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और सुरक्षा बलों की तत्परता ने उनके मंसूबों को विफल कर दिया। माओवादियों ने एनएमडीसी के 11सी धोबी घाट से लोहा गांव जाने वाले कच्चे रास्ते के झाड़ियों में 3 किलोग्राम का कमान आईईडी छिपा रखा था। उनका उद्देश्य सर्चिंग के दौरान सीआईएसएफ या डीआईजी के जवानों को निशाना बनाना था।
किरंदुल थाना प्रभारी प्रह्लाद साहू को इस संदिग्ध गतिविधि की सूचना एक मुखबिर से मिली। तुरंत ही उन्होंने दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय को मामले की गंभीरता से अवगत कराया। एसपी के निर्देश पर बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को दंतेवाड़ा से रवाना किया गया। बीडीएस की टीम ने बड़ी सावधानी से पेड़ की आड़ लेकर बम को बाहर निकाला और सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज किया। यह उल्लेखनीय है कि इसी इलाके में कुछ दिन पहले भी तीन कमान आईईडी नक्सलियों द्वारा लगाए गए थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें भी समय पर नाकाम कर दिया था।
एनएमडीसी लौह अयस्क खदानों की सुरक्षा करते है सीआईएसएफ के जवान
एनएमडीसी लौह अयस्क की खदानों की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान अक्सर 11सी सीआईएसएफ कैम्प से 300 मीटर की दूरी पर स्थित धोबी घाट और लोहा गांव के मार्ग पर सर्चिंग करते हैं। इस रास्ते का उपयोग बैलाडिला की पहाड़ियों के पीछे बसे गांवों के लोग किरंदुल मुख्य बाजार तक पहुंचने के लिए करते हैं। पुलिस और सुरक्षा बलों की सतर्कता और प्रभावी कार्रवाई से इस खतरनाक योजना को विफल किया गया।
यहां देखें इससे संबंधित खबरें
1. नक्सली खात्मे के लिए आज लिखी जाएगी स्क्रिप्ट
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सलवाद पर सात पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी और आर्म्स फोर्स के अफसरों के साथ मैराथन मंथन कर ब्लूप्रिंट का खाका खीचेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर…
2. नक्सलियों ने अपने ही महिला साथी को दी मौत की सजा
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में एक बार नक्सलियों ने आतंक मचाते हुए अपनी महिला साथी की हत्या कर दी। माओवादियों ने एक दिन पहले जनअदालत लगाकर गांव वालों के सामने खड़ा किया। यहां पढ़ें पूरी खबर…
शहर की खबरें:
Hindi News / Dantewada / CG Naxal News: जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने फिट कर रखा था 3 किलो का IED बम, इस तरह किया गया डिफ्यूज