CG Naxal News: ग्रामीणों की आड़ में की गई सुरक्षा बलों पर फायरिंग
इस दौरान
नक्सलियों की फायरिंग में 4 नाबालिग घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने ग्रामीणों को अपना सामान ढोने के लिए साथ रखा था और मुठभेड़ के दौरान इन ग्रामीणों की आड़ में सुरक्षा बलों पर फायरिंग की गई। पुलिस ने घायल नाबालिगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उचित व्यवस्था की।
कई नक्सली हुए घायल
पुलिस का कहना है कि इस घटना के बारे में और जानकारी एकत्र की जा रही है। इसके अलावा, पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि कलहाजा- डोंड़रबेड़ा मुठभेड़ में और भी कई नक्सली घायल हुए हैं और उनका इलाज आसपास के जंगल-क्षेत्र में माओवादियों द्वारा किया जा रहा है, जिसकी तस्दीक की जा रही है। यह भी पढ़ें:
CG Naxal News: नक्सलियों के डिप्टी कमांडर ने किया सरेंडर, बताई ये बड़ी वजह… नाबालिगों सहित ग्रामीणों का इस्तेमाल
सुंदरराज ने बताया कि ‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि माओवादियों के मिलिशिया सदस्यों ने गोलीबारी के दौरान माओवादी नेता कार्तिक को बचाने के लिए नाबालिगों सहित ग्रामीणों का इस्तेमाल किया।
(Chhattisgarh News) नक्सलियों ने अपने सामान को ढोने के लिए ग्रामीणों को अपने साथ रखा था और मुठभेड़ शुरू होने के बाद उन्होंने इन नागरिकों को कवर के तौर पर इस्तेमाल करते हुए सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की। नक्सलियों की गोलीबारी में चार ग्रामीणों के घायल होने की खबर है।’
इसी मुठभेड़ में कई नक्सली हुए घायल
CG Naxal News: उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल नागरिकों को प्रारंभिक उपचार दिया गया और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहीं अधिकारी ने बताया कि ऐसी खबरें हैं कि इसी मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए हैं और उनका इलाज पास के जंगली इलाकों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है।