दंतेवाड़ा

CG Naxal Attack: उफनती नदी पार कर जान जोखिम में डाल नक्सलियों के ठिकानों पर पहुंचे जवान, मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

CG Naxal Attack: उफनाती इंद्रावती नदी पार कर जवान अपनी जान जोखिम में डाल इकेली के जंगल पहुंचे। मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हुआ, जिसका शव बरामद कर लिया गया है।

दंतेवाड़ाAug 11, 2024 / 04:33 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Naxal Attack: ऑपरेशन मानसून के तहत दंतेवाड़ा पुलिस के जवानों ने उफनती इंद्रावती नदी को पार कर अबूझमाड़ से लगे इलाके इकेली, नेलगोड़ा और तुमनार से लगे जंगल में नक्सलियों के कैंप में शनिवार को हमला बोला। पुलिस और नक्सलियों के बीच एक घंटे तक चली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। फोर्स ने मृत नक्सली का शव बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़ें

CG police: थाने बुलाकर महिला से 20 हजार की डिमांड, बोले- समझौता करा देंगे, नहीं देने पर बेटे पर एफआईआर की दी धमकी


CG Naxal Attack: एसपी ने दी जानकारी

दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने बताया कि मृत नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लेकिन घटना स्थल से हथियार और नक्सल सामग्री भी बरामद हुई है। एसपी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि नक्सलियों की कंपनी नंबर 16 के कई लड़ाके इकेली और नेलगोडा के जंगल में कैंप किए हुए है। वे मीटिंग कर फोर्स पर हमले की साजिश रच रहे थे इस बीच दंतेवाड़ा से बस्तर फाइटर और डी आर जी की टीम इलाके में भेजी गई।
यह भी पढ़ें

History of Bastar: छत्तीसगढ़ी आदिवासी संस्कृति और परंपरा की दिखी अद्भुत झलक, बस्तर के प्रति लोगों में बढ़ी जिज्ञासा

CG Naxal Attack: उफनाती इंद्रावती में जवान अपनी जान जोखिम में डालकर जंगल में जब सर्चिंग शुरू की तो नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जब मोर्चा सम्हाला तो नक्सली भाग खड़े हुए। बाद में सर्चिंग के दौरान एक नक्सली का शव बरामद हुआ।

Hindi News / Dantewada / CG Naxal Attack: उफनती नदी पार कर जान जोखिम में डाल नक्सलियों के ठिकानों पर पहुंचे जवान, मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.