CG Accident: वाहन चालक मौके से फरार
घायल लड़कियों को इलाज के लिए गीदम अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। गीदम थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने घटना की जानकारी देते बताया कि तीनों लड़कियां हीरानार की निवासी हैं, जो भैरमगढ़ के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थीं।
शीतकालीन छुट्टियों के कारण वे भैरमगढ़ से हीरानार लौट रही थीं।
इसी बीच यह घटना घटी। (chhattisgarh news) घटना में 18 वर्षीय मुनेश्वरी को गंभीर चोटें आईं, जबकि 16 वर्षीय कामिनी को मामूली चोटें आईं है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
स्कूली छात्राओं को बुरी तरह रौंदा शराबी ऑटो चालक
CG Accident: वहीं शनिवार शाम को पत्थलगांव में एक शराबी ऑटो चालक ने चार स्कूली छात्राओं को बुरी तरह से रौंदकर घटना स्थल से फरार हो गया। पुलिस ऑटो बरामद कर आरोपी चालक की तलाश क र रही है। घटना शाम 5:30 बजे के लगभग पत्थलगांव से भाथूडांड मार्ग में घटित हुई। भाथूडांड मार्ग में स्थित
शराब दुकान से शराब का नशा कर एक ऑटो चालक तेज रफ्तार से पत्थलगांव की ओर आ रहा था।