दंतेवाड़ा

IED की चपेट में आकर हवा में खिलौने की तरह उछल गई यात्रियों से भरी बोलेरो, 1 की मौत

Naxal Attack in Dantewada: नक्सलियों ने मजदूरी करने राजनांदगांव से तेलंगाना जा रहे मजदूरों की बोलेरो वाहन को गुरुवार की सुबह आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया। वाहन सड़क पर लगी आईईडी की चपेट में आकर हवा में उछल गया।

दंतेवाड़ाAug 05, 2021 / 01:35 pm

Ashish Gupta

IED की चपेट में आकर हवा में खिलौने की तरह उछल गई यात्रियों से भरी बोलेरो, 1 की मौत

दंतेवाड़ा. Naxal Attack in Dantewada: नक्सलियों ने मजदूरी करने राजनांदगांव से तेलंगाना जा रहे मजदूरों की बोलेरो वाहन को गुरुवार की सुबह आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया। ब्लास्ट निर्माणाधीन नारायणपुर-बारसूर मार्ग पर घोटिया मोड़ पर हुआ। इस ब्लास्ट में बालाघाट एमपी निवासी एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। घायलों में 1 की हालत गंभीर है। 4 का इलाज जिला हॉस्पिटल में चल रहा है। अन्य घायलों को मामूली चोट के चलते प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सुबह 7 बजे हुए इस ब्लास्ट की सूचना मिलते ही दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव घटना स्थल पहुंचे और घायलों को एम्बुलेन्स से हॉस्पिटल भिजवाया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में तीसरी लहर की आहट, मगर वैक्सीनेशन की रफ्तार सुस्त, कैसे जीतेंगे कोरोना से जंग

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के साल्हेटिकरी जिला बालाघाट निवासी रूपलाल पिता कुरूप व चोवाराम पिता भगत, धनसिंग पिता सिलदार छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के जामगांव, साल्हेवारा निवासी अपने रिश्तेदारों के साथ बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी-09 0709 में सवार होकर तेलंगाना के खम्मम जिले में राजमिस्त्री व मजदूरी कार्य के लिए निकले थे। वाहन में कुल 12 लोग सवार थे। शॉर्टकट रास्ता होने की वजह से नारायणपुर से बारसूर होते हुए दंतेवाड़ा के रास्ते तेलंगाना जाने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलते ही कई बच्चों को कोरोना, 24 घंटे में राजधानी सहित 142 केस मिले

इसी दौरान निर्माणाधीन पल्ली-बारसूर मार्ग पर स्थित बोदली कैम्प पार करने के बाद करीब 2 किमी आगे आते ही वाहन सड़क पर लगी आईईडी की चपेट में आकर हवा में उछल गया। जोरदार धमाके से वाहन का दाहिना हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में धनसिंग के दोनों पैर टूट गए। हॉस्पिटल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। वहीं कुरूप लाल मनेश्वर निवासी भगतवाही बालाघाट के दाहिने पैर की हड्डी फ्रैक्चर हो गई है। 10 अन्य घायलों में से सुरेश पटेल निवासी जामगांव राजनांदगांव, उसकी पत्नी दुर्गा पटेल, चोवाराम, पालेश्वर सहारे का इलाज जिला हॉस्पिटल में चल रहा है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मृत युवक धनसिंग का शव पीएम के बाद गृहग्राम भेजने की व्यवस्था पुलिस ने की।

यह भी पढ़ें: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, बस्तर फाइटर्स के 2800 पदों पर होगी भर्ती

इसी जगह 2 जवानों की शहादत हो चुकी
साल भर पहले इसी जगह पर हुए नक्सली हमले में सीएएफ के 2 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भी नक्सलियों द्वारा एम्बुश लगाए जाने की घटनाएं इसी जगह के आस-पास हो चुकी हैं। यह इलाका राजस्व जिला बस्तर में और थाना मालेवाही में आता है, लेकिन भौगोलिक स्थिति और अन्य व्यवहारिक दिक्कतों को देखते हुए मालेवाही थाना का प्रशासनिक नियंत्रण दन्तेवाड़ा जिला पुलिस को सौंपा गया है।

Hindi News / Dantewada / IED की चपेट में आकर हवा में खिलौने की तरह उछल गई यात्रियों से भरी बोलेरो, 1 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.