दंतेवाड़ा जिले के 11 छात्र भी इस लॉन्चिंग के गवाह बने। दंतेवाड़ा जिले के आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल जावंगा गीदम के व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ के साथ छात्र अमित नाग, राहुल मरकाम, प्रिंस सोरी, पप्पू भारद्वाज, सहदेव वट्टी, सविनलाल मरकाम व सेजेस हिन्दी माध्यम दंतेवाड़ा के व्याख्यता टी विजयलक्ष्मी के साथ नीरज मरकाम, देबांश मंडल व नेहा ठाकुर ने लॉन्चिंग देखी।
यह भी पढ़ें:
सुकमा नक्सली मुठभेड़ में ASI समेत तीन जवान शहीद, CM बघेल ने जताया शोक, कहा- व्यर्थ नहीं जाएगी शहादत विद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, गणित, अंतरिक्ष विज्ञान में प्रशिक्षित कर उन्हें कैरियर बनाने व रोजगार प्रदान करना इस परियोजना(Dr APJ Abdul Kalam Satellite Launch Mission 2023) का उद्देश्य है। इससे पूर्व बच्चों को स्पेस साइंस से संबंधित दस दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया गया।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन के द्वारा तकनीकी सहयोगी स्पेस जोन इंडिया व प्रायोजक मार्टिन ग्रुप के सहयोग से 18 फरवरी को सैटेलाइट व रॉकेट्री इंटीग्रेशन पर कार्यशाला व 19 फरवरी को रॉकेट लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तेलंगाना के राज्यपाल तथा पुडुचेरी के उपराज्यपाल डॉ तमिलसाई सौन्दराराजन ने रॉकेट लॉन्च में शामिल हुए विद्यार्थी व शिक्षकों को प्रेरणा देते हुए कहा कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत को विश्वगुरु बनाने में युवा वैज्ञानिको की अहम भूमिका रहेगी।
ये दिग्गज हुए शामिल
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के भतीजे डॉ एपीजेएमजे शेख दाऊद व डॉ एपीजेएमजे शेख सलीम, डॉ एपीजेएमजे नज़ेमा मरैकयार कलाम, स्पेस जोन इंडिया सीईओ तथा मिशन डायरेक्टर डॉ आनंद मेगालिंगम, मार्टिन ग्रुप संस्था के डॉ लीमा रोज मार्टिन व एमडी डॉ जोस चार्ल्स मार्टिन, इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक एनर्जी कलपक्कम के डायरेक्टर डॉ बी वेंकटरमन, इसरो के पूर्व निदेशक व लघु उपग्रहों के प्रमुख पद्मश्री डॉ मुलस्वामी अन्नादुराई, इसरो के वैज्ञानिक गोकुल देवेंद्रन, प्रमुख वैज्ञानिक डॉ सुल्तान अहमद इस्माइल, आईजेन डायरेक्टर डॉ एल रमेशन शामिल हुए। उन्होंने बताया कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का विजन पूरा करने में सबकी सहभागिता आवश्यक है। इसलिए ऐसे आयोजन जरूरी हैं।
ऑडिटोरियम में कार्यशाला का आयोजन
दंतेवाड़ा के जावंगा एजुकेशन सिटी स्थित ऑडिटोरियम में कार्यशाला आयोजित किया गया, जिसमें मिलिंद चौधरी जनरल सेक्रेटरी एकेआईएफ, मनीषा ताई चौधरी व आदित्य चौधरी ने मार्गदर्शन व प्रशिक्षण प्रदान किया। बच्चो की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल शोरी, दंतेवाड़ा बीईओ डीएस ध्रुव, गीदम बीईओ शेख रफिक, आस्था विद्या मंदिर प्राचार्य गोपाल पांडे, सेजेज हिंदी दंतेवाड़ा प्राचार्य एलबी यादव, बीबी चक्रवर्ती व सर्व संकुल समन्वयक, रविप्रकाश ठाकुर विद्यालयों के समस्त शिक्षक शिक्षिका ने शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की।