दंतेवाड़ा

Ayodhya Ram Mandir : रामलला मंदिर प्रतिष्ठा के लिए घर-घर निमंत्रण, छत्तीसगढ़ में चलेगा अभियान

Ayodhya Ram Mandir : श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा अभियान के दौरान 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घर घर संपर्क एवं आमंत्रण अभियान चलाया जायेगा।

दंतेवाड़ाNov 21, 2023 / 01:16 pm

Kanakdurga jha

रामलला मंदिर प्रतिष्ठा के लिए घर-घर निमंत्रण

किरन्दुल/दंतेवाड़ा। Ayodhya Ram Mandir : दंतेवाड़ा जिले के गीदम नगर में आयोजित विभिन्न संगठनों की बैठक में समाज के ज़म्मिेदार एवं प्रबुद्ध नागरिकों के द्वारा श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा अभियान के दौरान 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घर घर संपर्क एवं आमंत्रण अभियान चलाया जायेगा।
यह भी पढ़ें

चुनाव के बाद कामकाज आया पटरी पर, 150 अधिकारी अब तक अनुपस्थित



नगर एवं ग्राम के समस्त राम भक्तों से संपर्क कर उन्हें बताया जायेगा कि श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के दौरान आप सबने जो समर्पण किया था उसी समर्पण अथवा सहयोग से श्री राम मंदिर का निर्माण चल रहा है जिसका कि गर्भग्रह पूर्ण हो चुका है और उसमें श्री राम लला जी कि प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है। सभी श्री राम भक्तों को निमंत्रण दिया जाएगा । श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थिति में संपन्न होगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा जारी की गई है ।
यह भी पढ़ें

दिनदहाड़े सोने-चांदी की कर रहा था चोरी, लोगों ने मचाया हंगामा, नगदी समेत गिरफ्तार



लोगों में उत्साह

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे तथा अन्य लोगों से भी अभियान का हिस्सा बनने तथा अभियान में सहयोग करने के लिये प्रेरित करेंगे। च्च्राम काज किन्हे बिनु मोहि कहाँ विश्राम च्च् ऐसा वाक्य दोहराते हुए लोगों ने अपनी ख़ुशी प्रकट करते हुए कहा कि हम बहुत ही भाग्यशाली है जो 500 साल तक चले संघर्ष के बाद बन रहे श्री राम मंदिर को साकार होता हुआ देख रहे है और उसमें प्रभु श्री राम जी इच्छा से सहयोग कर पा रहे है । श्री राम मंदिर समर्पण अभियान के दौरान जिले से लगभग 49,00,000 लाख रुपये कि समर्पण निधि राम भक्तों ने भेजी थी ।

Hindi News / Dantewada / Ayodhya Ram Mandir : रामलला मंदिर प्रतिष्ठा के लिए घर-घर निमंत्रण, छत्तीसगढ़ में चलेगा अभियान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.