
Accident: संभाग स्तरीय अयोजित बस्तर पंडुम के समापन में गृहमंत्री अमित शाह की सभा को सुनने कुआकोंडा थानाक्षेत्र के पोटाली और समेली गांव के ग्रामीण पिकअप में बैठकर दंतेवाड़ा आ रहे थे। उसी दौरान पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पालनार के पास पलट गया। इस हादसे में 43 ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए है। इनमें 11 घायलों को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया है। वहीं अन्य का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं एक दूसरा हादसा कोंडली पंचायत के पास हुआ है। इस सड़क हादसे में दो ग्रामीणों की मौत हुई है। कुआकोंडा ब्लॉक के पालनार चौक में वाहन बीच सड़क में अनियंत्रित होकर पलट गया। जिस वक्त वाहन हादसे का शिकार हुआ वाहन में महिला, पुरूष और बच्चे मिलाकर लगभग 50 लोग सवार थे। हादसे की चपेट में आने से सभी लोग घायल हो गए।
घायलों में 6 ग्रामीणों की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई। जिनका इलाज दंतेवाड़ा जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज डिमरापाल भेजकर कराया जा रहा है. समेली निवासी जोगाराम ने बताया कि वाहन पलटने से सभी घायलों को एम्बुलेंस से कुआकोंडा अस्पताल फिर दंतेवाड़ा अस्पताल और जो अधिक घायल है उन्हें मेडिकल कॉलेज डिमरापाल भेजकर ईलाज करवाया जा रहा है।
Published on:
06 Apr 2025 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
