बता दें कि एनएमडीसी खदानों से निकल रहे लौह अयस्क को कान्वेयर बेल्ट के माध्यम से ले जाने के लिए 1500 करोड़ रुपए की लागत से स्क्रिनिंग प्लांट 3 ( SP3) का निर्माण करने का ठेका LNT कंपनी को दिया गया है।
कंपनी द्वारा पहाड़ को खोद कर रिटेनिंग वाल का निर्माण करते समय पूरा का पूरा पहाड़ नीचे की ओर धस गया। इस दौरान चपेट में आ कर रिटर्निंग वाल में काम कर रहे 4 मजदूर दब गए। जिसमें से 3 के शव को निकाल लिया गया है, वहीं अब भी चट्टानों को हटाया जा रहा है।
संवाददाता ने घटना स्थल की एक्सक्लुसिव तस्वीरे ली। देखा कि पहाड़ को नीचे से रॉक ब्रेकर से तोड़ा जा रहा था, बगल में मजदूर रिटेनिंग वाल का काम कर रहे थे। चट्टानों में इतना ज्यादा कंपन था कि पहाड़ एका एक नीचे की ओर गिरा रॉक ब्रेकर का जो ड्राइवर था, उसने कूद कर जान बचा ली।
वहीं 6 मजदूरों दब गए हैँ। 2 मजदूरों का शव निकल कर एनएमडीसी परियोजना अस्पताल मर्चुरी में पहुचा दिया गया है। बाकी दबे हुए मजदूरों को चट्टानों को हटा कर निकाल जा रहा है। इस हादसे के बाद एनएमडीसी क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है अब देखना ये होगा कि जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई होती है।