दमोह

बीच सड़क पर मनचले की दे-दनादन, छेड़छाड़ करने पर महिला ने चप्पल से पीटा, Video

MP News : छेड़छाड़ करना मनचले को ही भारी पड़ गया। महिला ने सड़क पर मनचले की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दमोहDec 06, 2024 / 04:57 pm

Faiz

MP News : मध्य प्रदेश के दमोह में एक मनचले को महिला के साथ छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। बीच सड़क पर ही महिला ने मनचले के सिर से छेड़छाड़ का भूत उतार दिया। दरअसल, महिला ने छेड़छाड़ करने वाले युवक की सड़क पर ही चप्पल और चांटों से जमकर पिटाई कर दी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला एक युवक की चप्पल से जमकर पिटाई करती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो जिले के तेंदूखेड़ा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले विध्यानगर का है। बताया जा रहा है कि, रास्ते से एक महिला गुजर रही थी उसी दौरान दो मनचले युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब महिला ने इसका विरोध किया तो मौके देखकर एक युवक भाग निकला, लेकिन दूसरा शख्स महिला की पकड़ में आ गया। फिर क्या था महिला ने पहले उसे लात, घूंसों से मारा। इसके बाद अपनी चप्पल उतारकर मनचले की जमकर पिटाई कर दी।

मनचले ने माफी मांगी तब महिला ने छोड़ा

युवक की पिटाई को देखने भीड़ इकट्ठी हो गई। भीड़ में मौजूद किसी ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। काफी देर हंगामा होने के बाद मनचले शख्स ने महिला से जब माफी मांगी, तब जाकर महिला ने उसे छोड़ा।

Hindi News / Damoh / बीच सड़क पर मनचले की दे-दनादन, छेड़छाड़ करने पर महिला ने चप्पल से पीटा, Video

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.