दमोह

हम है यम.. हेलमेट बगैर लगाए वाहन चालकों को रोका और दी सीख

दमोह. जिले में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जो 1 से 31 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस अभियान के तहत यातायात पुलिस रथ के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक कर रही है।

दमोहJan 14, 2025 / 02:22 am

हामिद खान

हम है यम.. हेलमेट बगैर लगाए वाहन चालकों को रोका और दी सीख

यातायात पुलिस के जागरूकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक का मंचन
दमोह. जिले में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जो 1 से 31 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस अभियान के तहत यातायात पुलिस रथ के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक कर रही है। इसमें गुड सेमिरिटन अभियान, यातायात नियम का पालन करना, हेलमेट का उपयोग करना, नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने देना जैसे विषयों पर जागरूकता की जा रही है। यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को ने बताया कि गुड सेमिरिटन योजना में वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल को गोल्डन ऑवर में नजदीकी अस्पताल या ट्रामा सेंटर में पहुंचाने पर सरकार द्वारा सम्मान और प्रोत्साहन के राशि से पुरस्कृत किया जाता है।
बता दें कि जागरूकता के क्रम में सोमवार को यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़़ नाटक आयोजित कराए। इन नाटकों के जरिए यमराज ने समझाया कि तीन सवारी, बिना हेलमेट और नाबालिग बच्चों का वाहन चलाना कितना खतरनाक हो सकता है। नाटक की प्रस्तुति मुक्ति मंच ने दी। शहर के ह्रदय स्थल घंटाघर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और तीन गुल्ली पर नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। वहीं यमराज के अभिनय में अखिलेश गिरी गोस्वामी और यातायात टीम के ने शहर में पैदल मार्च निकालकर लोगों को समझाइश देते हुए बस स्टैंड से घंटाघर, टॉकीज चौराहा, कीर्ति स्तंभ, अस्पताल चौक पर लोगों को समझाइश दी। इस दौरान मुक्ति मंच से कृष्णा तिवारी, भारत राय, संजय रजक, मोहित रजक, रंजीत पारोचे, मोहित सिंह, गौरव रोहितास मौजूद रहे।
वहीं यातायात अमला में थाना यातायात प्रभारी दलबीर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक कमलेश सैनी, नारायण पटेल, नीरज बडोनिया, हरगोविंद गोटिया, राजकिशोर, विनोद दीपक कुमार, संतोष प्रजापति, चंद्रशेखर पटेल सहित अन्य स्टाफ की उपस्थिति रही।

Hindi News / Damoh / हम है यम.. हेलमेट बगैर लगाए वाहन चालकों को रोका और दी सीख

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.