दमोह. तेंदूखेड़ा की ग्राम पंचायत वादीपुरा के ग्राम भौपाठा के लोग 10 दिन से बिजली की सप्लाई नहीं होने के कारण पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे है। ग्राम के सभी लोग लगभग डेढ किलोमीटर दूर ग्राम सुरगुवां से साइकलो पर कुप्पा बांधकर पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे है। ग्राम भौपाठा में 72 परिवार है। साथ ही लगभग 350 की जन संख्या है। ग्राम का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली सप्लाई बंद है। इसके अलावा ग्राम में तीन हैंडपंप लगे हुए है, लेकिन सभी बंद है। हालांकि ग्राम के खेतों में कुआ हैं, लेकिन अधिकतर कुआ में पानी नहीं है। जिन कुआं में पानी है, लेकिन वहां तक ग्रामवासियो का पहुंचना कठिन बात है। यहां सतधारू योजना की पाइप लाइन ग्राम में विछी है, लेकिन अभी तक चालू नहीं हुई है। सबसे बड़ी हैरानी की बात है कि ग्राम पंचायत में ट्रैक्टर हैं, लेकिन पंचायत भी ट्रैक्टर से पानी नहीं पहुंचा रहा है। भौपाठा ग्राम के बेनी सिंह, छोटू, कुंवरमन, हल्लू यादव ने बताया कि 10 दिन से संपूर्ण ग्राम पानी की समस्या से जूझ रहा है। जिसका सबसे बड़ा कारण है कि ग्राम की बिजली सप्लाई बंद है, क्योकि अगर बिजली रहती है तो ग्राम के पूर्व सरपंच के खेत में ट्यूब बेल वोर है, जिसे बोर मालिक चालू कर देते है। जिससे हम लोगों को पीने का पानी मिल जाता है, लेकिन बिजली नहीं है जिस कारण पानी की समस्या बनी हुई है। सभी ग्राम वासियो को साइकलों में कुप्पा बांधकर या फिर सिर पर बर्तन रखकर सुरगुवां ग्राम के हैंडपम्प से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। बिजली कंपनी के जेई मुहम्मद फरीद अंसारी ने बताया है कि अभी कुछ ही दिन हुए है। भौपाठा ग्राम की बिजली सप्लाई बंद है। ग्राम के 35 लोगों का बिजली का बिल बाकी है। जिसे भरना नहीं चाहते है। जिस कारण बिजली का ट्रांसफार्मर नहीं सुधारा गया है। ग्राम के लोग बिल जमा करवा दें, तत्काल बिजली की सप्लाई चालू कराई जाएगी।