दमोह

झलौन वन परिक्षेत्र के जंगल में हो रही पेड़ों की कटाई, अधिकारी बने अनजान

तेंदूखेड़ा. झलौन वन परिक्षेत्र की डुकरसता वीट में एक दर्जन से ज्यादा बेशकीमती सागौन के वृक्षों सहित अन्य प्रजाति के पेड़ों को वन माफिया काट कर ले गए। वहीं अन्य वीट में भी पेड़ों की कटाई जारी है। गौर करने वाली बात ये है कि पेड़ों को काटने के बाद बचने वाले डूठ जिम्मेदारों को नजर नहीं आ रहे हैं।

दमोहJan 03, 2025 / 07:23 pm

हामिद खान

झलौन वन परिक्षेत्र के जंगल में हो रही पेड़ों की कटाई,

पेड़ों के डूठ जिम्मेदारों को नजर नहीं आ रहे
तेंदूखेड़ा. झलौन वन परिक्षेत्र की डुकरसता वीट में एक दर्जन से ज्यादा बेशकीमती सागौन के वृक्षों सहित अन्य प्रजाति के पेड़ों को वन माफिया काट कर ले गए। वहीं अन्य वीट में भी पेड़ों की कटाई जारी है। गौर करने वाली बात ये है कि पेड़ों को काटने के बाद बचने वाले डूठ जिम्मेदारों को नजर नहीं आ रहे हैं।
जंगल से मोहड़ जाने वाले रास्ते में सड़क किनारे कुछ दूर कई स्थानों पर पेड़ों के कटे हुए अवशेष और ठूंठ देखने मिलते हैं, जो आज और कल दो दिन में इन पेड़ों की कटाई होने की गवाही दे रहे हैं। इस कटाई की जानकारी वन अमले को नहीं है। डुकरसता बीट में वन माफियाओं द्वारा बड़ी संख्या में सागौन के पेड़ों को काटा गया है।
झलौन वन परिक्षेत्र के चारों और घने जंगलों में दिन-रात अवैध कटाई का सिलसिला जोरों पर चल रहा है माफिया बीटों में लगातार बड़े-बड़े वृक्षों की रात दिन कटाई कर रहे हैं, लेकिन लकड़ी काटने वाले लोग जंगल को सफाया करने में जुटे हुए हैं। झलौन वन परिक्षेत्र में चल रही अवैध रूप से कटाई को लेकर अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। कागजों में केवल अपने गश्त व उपस्थिति दर्शाई जाती है कि उनके द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर अवैध कटाई को रोका जा रहा है, लेकिन न तो अवैध कटाई रोकने का नाम ले रही है और न ही अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है। झलौन वन परिक्षेत्र ही हर बीटों में वन चौकी बनी हुई है, लेकिन उनमें कोई भी वनकर्मी वहां मौजूद नहीं रहता है, जिसके कारण यह कटाई होना सामने आ रहा है। वन चौकी में रहने वाले परिक्षेत्र अधिकारी बीटगार्ड को इन लकड़ियों के ठूंठ की भनक भी नहीं लगती है और जंगल साफ होता जा रहा है।
अधिकारी नहीं करते निरीक्षण
जंगलों में हो रही सागौन और अन्य पेड़ों की कटाई की मुख्य वजह यहां पर पदस्थ अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं देना है, जिसके कारण झलौन के जंगलों में दिनदहाड़े माफियाओं द्वारा पेड़ों को काटा जा रहा है। इस बीट के अंदर भारी संख्या में ठूंठ बिना हेमर के नजर आ जाएंगे, जिन्हें जांच में गिना ही नहीं गया और इस बीट की जांच ही नहीं हुई है ना ही कटाई के बाद वनरक्षक और डिप्टी रेंजर द्वारा काटा गया है, जिससे कटाई के बाद बचे ठूंठ को गिनती में गिना जा सकें।
इस संबंध में झलौन वन परिक्षेत्र अधिकारी सतीश मसीह ने कहा कि मैं दिखवाता हूं, कहां पर कटाई हो रही है, कटाई मिलती है तो वनरक्षक पर वसूली व कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Damoh / झलौन वन परिक्षेत्र के जंगल में हो रही पेड़ों की कटाई, अधिकारी बने अनजान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.