भाई को पीटा, बहन की लूटी आबरू
घटना दमोह जिले के हटा की है जहां एक भाई अपनी बहन को बाइक से घर वापस लेकर जा रहा था। इसी दौरान जांगूपुरा की गौशाला ढलान के पास बदमाशों ने सड़क पर दो बाइक लगाकर उनका रास्ता रोका। बाइख रुकते ही बदमाशों ने भाई-बहन पर हमला बोल दिया। पहले तो बदमाशों ने भाई बहन के साथ लूट की और उनसे सोने की चेन, कंगन, मंगलसूत्र व नकदी लूट लिए और फिर भाई को पीट-पीटकर बेहोश कर दिया। भाई को बेहोश करने के बाद दो बदमाश युवती को उठाकर पास ही जंगल में ले गए और वहां पर उसके साथ रेप किया। युवती को हैवानियत का शिकार बनाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पति जान गया था पत्नी का घिनौना राज, उतार डाला मौत के घाट
घर पहुंचकर भाई-बहन ने परिजन को बताई घटना
आरोपियों के भागने के बाद किसी तरह भाई-बहन रात के वक्त अपने घर पहुंचे और परिजन को पूरी घटना बताई। रात में ही परिजन दोनों को लेकर रजपुरा पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित युवती ने बताया है कि उसके साथ दो आरोपियों ने रेप किया है और एक महिला के भी आरोपियों के साथ मिले होने की बात युवती ने बताई है। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस टीम रात में ही मौके पर भी पहुंची और बदमाशों की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिली। पुलिस बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
देखें वीडियो- सिरफिरे आशिक ने वीडियो बनाकर टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी