दमोह

पर्याप्त मैन पॉवर फिर भी बिगड़े शहर के हालात

कुछ दिन बाद दीपावली है, लिहाजा घर घर में साफ सफाई का काम चल रहा है, लेकिन इस सफाई के चलते अब शहर की सड़कों की स्थिति बदतर हो गईं हंै।

दमोहOct 24, 2024 / 12:00 pm

pushpendra tiwari

दमोह. कुछ दिन बाद दीपावली है, लिहाजा घर घर में साफ सफाई का काम चल रहा है, लेकिन इस सफाई के चलते अब शहर की सड़कों की स्थिति बदतर हो गईं हंै। क्योंकि सफाई नगरपालिका का अमला नियमित रूप से सफाई करने नहीं पहुंच रहा है। जिससे कचरा सड़कों पर जमा हो रहा है। त्योहार के ऐन मौके पर कचरे का नियमित उठाव न होना बड़ी समस्या बन चुका है। जिसके कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में गंदगी फैली हुई है।
इधर प्रकाश और स्वच्छता के सबसे बड़े पर्व के अवसर पर ऐसे हालात होना हैरान करने वाले हैं। उम्मीद की जा रही थी कि त्योहार के चलते सफाई व्यवस्था पटरी पर आएगी, लेकिन अब तक उलट स्थिति है। सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पाया है। कई स्थानों पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं। जिससे न केवल बदबू फैल रही है, बल्कि मच्छरों और अन्य कीटों का भी प्रकोप बढ़ गया है। शहर के कुछ वार्ड ऐसे हैं जहां गंदगी के मारे काफी खराब हाल है।
नियमित नहीं पहुंच रहे कचरा वाहन

सड़कों पर कचरा फैलने की मुख्य समस्या यह है कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन नियमित रूप से नहीं पहुंचते। इस कारण लोग मजबूर होकर सड़क किनारे कचरा फेंक देते हैं। सफाई कर्मी भी नियमित रूप से कचरा नहीं उठाते, जिससे स्थिति और बिगड़ रही है। इस समस्या का समाधान नियमित कचरा संग्रहण और सफाई व्यवस्था में सुधार से ही संभव है। इससे न केवल सड़कों की स्वच्छता बनी रहेगीए बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी बचा जा सकेगा। लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे।
पर्याप्त मैनपावर व संसाधन फिर भी हालात बिगड़े

नगरपालिका में संसाधनों और मैनपावर की कमी नहीं है। सफाई अमले में लगभग 300 कर्मचारी हैं, जिनमें 84 नियमित, 151 मस्टर, 44 स्थाई और 37 संविदा सफाई कर्मी शामिल हैं। सभी का काम बंटा हुआ है फिर भी कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं, जिससे व्यवस्थाएं बिगड़ रही हैं। इतने बड़े अमले के बावजूद शहर में गंदगी के हालात बने हुए हैं, जो कर्मचारियों की लापरवाही को उजागर करते हैं। जबकि जितना मैनपावर है, उससे बड़ी आसानी से शहर को साफ सुथरा रखा जा सकता है।
मजदूरों को लेकर गुजरात से बिहार जा रही बस के कंडक्टर की हादसे में मौत

दमोह. गुजरात से मजदूरों को लेकर बिहार जा रही स्लीपर बस क्रमांक एआर ०१ एस ९९०५ के कंडक्टर की चलती बस से गिरने की वजह से मौत हो गई। घटना सोमवार मंगलवार रात जिला मुख्यालय से १५ किमी दूर कटनी मार्ग पर आनू रेलवे फाटक के समीप की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस कंडक्टर किशन भाई जायसवाल पिता अतुल भाई जायसवाल ३२ निवासी जैतपुर जिला राजकोट गुजरात को घटना के तुरंत बाद पुलिस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया था, जहां जांच के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने घटना पर मर्ग कायम किया और मृतक के परिजनों को इसकी सूचना भेजी।
मजदूर परेशान, समाजसेवी आए आगे

घटना के बाद मजदूरों से भरी बस जिला अस्पताल पहुंची थी। इधर भूखे प्यासे मजदूरों को परेशान होते देखा गया। इसके बाद बस को हिंडोरिया पुलिस थाना भेजा गया। वहीं मजदूरों की हालत को देखते हुए शहर के कुछ समाज सेवी आगे आए और उन्होंने मजदूरों के खाने पीने का प्रबंध किया।

Hindi News / Damoh / पर्याप्त मैन पॉवर फिर भी बिगड़े शहर के हालात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.