scriptरिश्वत लेते पटवारी को टीम ने दबोचा सीमांकन के नाम पर मांगे थे १५ हजार | Patrika News
दमोह

रिश्वत लेते पटवारी को टीम ने दबोचा सीमांकन के नाम पर मांगे थे १५ हजार

दमोह. सागर लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को शहर से सटे इमलाई गांव में एक रिश्वतखोर पटवारी को धरदबोचा। आरोपी पटवारी को टीम ने उस वक्त रंगे हाथों पकड़ा, जब वह एक किसान से उसकी जमीन के सीमांकन के नाम पर 15 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था।

दमोहNov 09, 2024 / 06:56 pm

हामिद खान

लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई

लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई

लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई

दमोह. सागर लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को शहर से सटे इमलाई गांव में एक रिश्वतखोर पटवारी को धरदबोचा। आरोपी पटवारी को टीम ने उस वक्त रंगे हाथों पकड़ा, जब वह एक किसान से उसकी जमीन के सीमांकन के नाम पर 15 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक शुभम चौधरी पिता जोगेंद्र चौधरी निवासी ग्राम इमलाई तहसील दमयंती नगर ने लोकायुक्त में पटवारी तखत ङ्क्षसह गौंड़ पिता स्व. काशीराम गौंड़ पटवारी हल्का नंबर 16 तहसील दमयंती नगर के विरूद्ध जमीन के सीमांकन की एवज में रिश्वत मांगने की बात कही थी। बताया गया है कि लोकायुक्त में शिकायत करने वाले आवेदक के पिता के नाम से प्लॉट है, जिसका सीमांकन होना है और इसके लिए रिश्वत की उक्त रकम पटवारी द्वारा ली जा रही थी। इधर रिश्वत की रकम हाथों में लेते ही, लोकायुक्त टीम में शामिल निरीक्षक रोशनी जैन, निरीक्षक रंजीत सिंह सहित अन्य स्टाफ ने दबिश देकर पटवारी को रंगेहाथों पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी पटवारी की गिरफ्तारी व जमानत संबंधी कार्रवाई को पूरा किया गया।
पटवारी निलंबित

एसडीएम आरएल बागरी ने तहसीलदार दमयंती नगर के प्रतिवेदन पर पटवारी हल्का नबंर 16 इमलाई तखत सिंह गौंड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया हैं। निलंबन अवधि में तखत सिंह गौंड़ का मुख्यालय तहसील कार्यालय दमोह रहेगा। साथ ही निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।

Hindi News / Damoh / रिश्वत लेते पटवारी को टीम ने दबोचा सीमांकन के नाम पर मांगे थे १५ हजार

ट्रेंडिंग वीडियो