ओवर ब्रिज निर्माण की स्थिति अभी जस की तस, कोर्ट ने लगाया स्टे
अधिकारियों को फैसले का इंतजार दमोह. शहर में मलैया रेलवे फाटक नंबर 58 पर बनने वाले तीन गुल्ली रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण न्यायालय के आदेश के कारण रुका हुआ है। 30 सितंबर को कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए लंबित रखा है। अगली सुनवाई की तारीख अभी तक तय नहीं की गई […]
अधिकारियों को फैसले का इंतजार
अधिकारियों को फैसले का इंतजार दमोह. शहर में मलैया रेलवे फाटक नंबर 58 पर बनने वाले तीन गुल्ली रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण न्यायालय के आदेश के कारण रुका हुआ है। 30 सितंबर को कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए लंबित रखा है। अगली सुनवाई की तारीख अभी तक तय नहीं की गई है। कोर्ट के फैसले के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इस बीच निर्माण स्थल पर कंस्ट्रक्शन सामग्री होने के कारण मार्ग पर यातायात प्रभावित हो रहा है।
मार्ग पर यातायात बाधित होने के कारण हादसों की स्थिति तक निर्मित है। कई लोग इससे बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर रहे हैं। बता दें कि तीन गुल्ली रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण पीडब्ल्यूडी सेतु विभाग के अंतर्गत किया जा रहा था। इस मामले में सेतु विभाग के अधिकारी कोर्ट के आदेश का पालन करने की बात कह रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि कोर्ट के फैसले के बाद ही निर्माण कार्य को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा। फैसला आने तक निर्माण कार्य बंद रहेगा। वहीं कोर्ट का फैसला आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि ओवरब्रिज का निर्माण कब शुरू होगा और यातायात की समस्या का समाधान कब तक हो पाएगा। तब तक स्थानीय निवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
&न्यायालय ने आरओबी के निर्माण पर स्टे लगाया है। 30 सितंबर को सुनवाई होनी थी, लेकिन अब सुनवाई होल्ड पर है। सभी पक्षों को जवाब दाखिल करना है। सुनवाई की अगली तारीख अभी तय नहीं हुई। सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट का फैसला आएगा। तभी आरओबी के निर्माण को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी। तब तक निर्माण बंद रहेगा।
महेंद्र यादव, एसडीओ सेतु विभाग
Hindi News / Damoh / ओवर ब्रिज निर्माण की स्थिति अभी जस की तस, कोर्ट ने लगाया स्टे