दमोह

आस्था का प्रमुख केंद्र है खेडार का मढ़ा मंदिर

मंदिर में विराजमान संकट मोचन की प्राचीन प्रतिमा बनवार. जनपद जबेरा के दूरस्थ क्षेत्रों मे ऐसे अनेक प्राचीन धार्मिक स्थल हैं, जो आज भी लोगों की आस्था का केंद्र बने हुए हैं। ऐसा ही एक धार्मिक स्थल बनवार से करीब 10 किलोमीटर दूर खेडार और गोलापटी के बीच मुख्य सड़क से हटकर जंगलों के बीच […]

दमोहOct 03, 2024 / 05:50 pm

हामिद खान

मंदिर में विराजमान संकट मोचन की प्राचीन प्रतिमा

मंदिर में विराजमान संकट मोचन की प्राचीन प्रतिमा
बनवार. जनपद जबेरा के दूरस्थ क्षेत्रों मे ऐसे अनेक प्राचीन धार्मिक स्थल हैं, जो आज भी लोगों की आस्था का केंद्र बने हुए हैं। ऐसा ही एक धार्मिक स्थल बनवार से करीब 10 किलोमीटर दूर खेडार और गोलापटी के बीच मुख्य सड़क से हटकर जंगलों के बीच हरियाली से घिरा प्रसिद्ध मढ़ा मंदिर है,जिसमें विराजमान हनुमान जी प्रतिमा कब की है। इसकी प्राचीनता अतीत के गर्भ में छुपी हुई है।
जो समय के साथ खंडहर हो गया और प्रतिमाओं को मूर्ति खंडन में खंडित का दिया गया, लेकिन अभी भी इस मंदिर में खंडित हनुमान की अति प्राचीन प्रतिमा है जो क्षेत्रवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र बनी हुई है। इस मंदिर को श्रद्धालुओं ने ङ्क्षसदूरी रंग से सजाया गया है, जो हरियाली के बीच गुलाब के फूल जैसा खिला हुआ दिखाई देता है। श्रद्धालुओं की खेड़ार मढ़ा मंदिर में विराजमान हनुमान प्रतिमा पर अटूट श्रद्धा भक्ति है। भक्त इस मंदिर में हनुमान महाराज को ङ्क्षसदूर चोला अर्पित करते हैं। यहां प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को बड़ी संख्या मे श्रद्धालु संकट मोचन हनुमान के दर्शन करने को पहुंचते हैं और जब मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, तो यहां पर भोज भंडारे आयोजित किए जाते हैं।
जानकारी के अनुसार करीब 30 वर्ष पूर्व में वन विभाग ने मढ़ा मंदिर के चारों तरफ चबूतरा बनवा दिया था और आसपास बिखरी पड़ी मूर्तियों का संग्रह करके एक स्थान पर रख दी गई थी, जिसके बाद 20 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा पिलर खड़े कर एक मंदिर की आकृति का भवन बनवा दिया गया और तब से ही यह हनुमान महाराज का अति प्राचीन स्थान है, इसलिए ग्रामीणों ने ङ्क्षसदूरी रंग से इसको सजाया जाता है। वर्तमान में यहां एक धर्मशाला का निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं यहां पर विराजमान संकट मोचन भगवान की प्रतिमा नृत्य मुद्रा में खंडित अवस्था में विराजमान है

Hindi News / Damoh / आस्था का प्रमुख केंद्र है खेडार का मढ़ा मंदिर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.