15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशासन ने विसर्जन के पहले देखे तालाबों के हाल

कराई जाएगी सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Samved Jain

Apr 03, 2025

दमोह. नवरात्र के समापन पर शहर के सभी प्रमुख तालाबों में जवारों का विसर्जन किया जाएगा। ६ और ७ अप्रेल को यह आयोजन होंगे। इसके पहले नगर पालिका और प्रशासन की टीम ने शहर के प्रमुख तालाबों का निरीक्षण किया और वहां होने वाली व्यवस्थाओं को देखकर जरूरी कार्रवाई की रूपरेखा बनाई। साथ ही संबंधितों को निर्देश दिए।
सीएमओ प्रदीप शर्मा ने शहर के फुटेरा तालाब, पुरैना तालाब, दीवानजी की तलैया सहित अन्य जगहों पर एसडीएम आरएल बागरी और नगरपालिका के स्टाफ के साथ निरीक्षण किया है। तालाबों के घाटों को साफ कराया जाएगा। साथ ही यहां लगी चोई, गंदगी को हटाया जाएगा। जवारा विसर्जन करने वाले वाले लोगों को किसी भी तरह की समस्या न हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग प्रभारी जितेंद्र पटेल को संपूर्ण व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है।


प्राचीन बावड़ी में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत हुआ श्रमदान


बम्होरी माला. ग्राम पंचायत सोमखेड़ा में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत स्थित प्राचीन बावड़ी की सफाई के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन वतन एकता विकास समिति ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सोमखेड़ा व ग्राम पंचायत सोमखेड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच इंजीनियर महेंद्र पटेल, जनपद पंचायत सदस्य बलिराम सिंह, वीर सिंह ठाकुर, उमेश सिंह, शिवदयाल साहू, उमेश सिंह ठाकुर, छत्रपाल सिंह कुर्मी, सुरेंद्र पटेल, दिनेश पटेल, दिलीप पटेल, अनिल पाटकर, सागर पाटकर, बलराम पटेल, कमलेश पटेल, मुरारी रैकवार सहित जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सुशील नामदेव, वंदना जैन विकासखंड समन्वयक और नवान्कुर संस्था से बबली विश्वकर्मा, परामर्शदाता बृजेश सेन उपस्थित की उपस्थिति रही। इस दौरान सभी ने बावड़ी की सफाई कर जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्रमदान के पश्चात उपस्थित जनों को जल स्रोतों के संरक्षण व संवर्धन के लिए संकल्प दिलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण के प्रति जनजागृति लाना एवं पारंपरिक जल स्रोतों को पुनर्जीवित करना है।