दमोह

स्टेशन से बाइक चोरी करने वाला आरोपी बाइक सहित गिरफ्तार

27 अगस्त को की थी बाइक की चोरी कोतवाली पुलिस ने किया बरामद

दमोहSep 02, 2018 / 02:42 pm

lamikant tiwari

The accused arrested for stealing bike from station including bike

दमोह. शहर के रेलवे स्टेशन समीप से चोरी गई बाइक पुलिस ने बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी ने टीम के साथ आरोपी को पकड़कर उसके कब्जे से बाइक भी बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।
मामले में थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी ने बताया है कि 27 अगस्त को सुबह 9 बजे के करीब रेलवे स्टेशन समीप से मनीष राकेश पलंदी की बाइक अज्ञात चोर ने चुरा ली थी। मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी की खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच अचानक पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन में शहर में लगे सीसीटीवी का सहारा लिया। जिसके बाद अरविंद सिंह दांगी ने बताया है कि सीसीटीवी में आरोपी के दिखाई देने पर उसकी शिनाख्त की गई। बाद में उस तक पहुंचकर आरोपी को पकड़ा गया। साथ ही उसके कब्जे से चोरी गई बाइक भी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी से बाइक क्रमांक एमपी 34 एमजे 4336 को जब्त किया गया है।
ऐसे पहुंची आरोपी तक –
थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि आरोपी का चेहरा सीसीटीवी में आने के बाद उसकी पहचान के लिए कई लोगों को दिखाना पड़ा था। सीसीटीवी से फोटो निकालकर कर संदेह के आधार पर उसके गांव देहात थाना सागर नाका चौकी क्षेत्र के काली करैया बांसा गांव निवासी माखन उर्फ मक्खन पिता निर्पत उर्फ भुजवल अहिरवार (२३) को पकड़ा जा सका। जिसके कब्जे से चोरी गई बाइक बरामद की गई।
इनकी रही मुख्य भूमिका –
आरोपी को पकडऩे में कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी सहित एएसआई रमाशंकर मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेंद्र मिश्रा, पंकज यादव आरक्षक मनीष, देवेंद्र, राजेश, गोविंद, यातायात में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिनेश, तथा सीसीटीवी कैमरा प्रभारी करोलिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।

Hindi News / Damoh / स्टेशन से बाइक चोरी करने वाला आरोपी बाइक सहित गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.