17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व लोस अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्री को क्यों दिलाई 5 साल पुरानी याद

Sumitra Mahajan सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्री को लिखा आप अपने अधिकृत मंत्री की घोषणा कर रहे अनदेखी, सुमित्रा महाजन ने रेलमंत्री को लिखा पत्र, पत्र में लिखा5 साल पहले क्या हुआ था

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Samved Jain

Jul 18, 2023

पूर्व लोस अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्री को क्यों दिलाई 5 साल पुरानी याद

पूर्व लोस अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्री को क्यों दिलाई 5 साल पुरानी याद

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र इन दिनों सुर्खियों में है। जिसमें सुमित्रा महाजन ने अश्विनी वैष्णव को 5 साल पुरानी एक बात याद दिलाई हैं। साथ ही सुमित्रा महाजन ने इस पर टिप्पणी भी की है। इतना ही नहीं सुमित्रा महाजन ने इस पर रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को भी हाथों-हाथ लिया हैं। सुमित्रा महाजन के इस पत्र के बाद लोग तत्काल सेवा उपलब्ध कराने का दावा करने वाले रेलवेमंत्री पर कटाक्ष करने में जुट गए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही मोदी सरकार के केबिनेट मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक ने शिवराज सरकार को घोषणाएं पूरी नहीं होने पर पत्र लिखा था। जिसकी चर्चाएं अभी हो ही रही थी कि सुमित्रा महाजन का पत्र सामने आ गया हैं।

दरअसल, इंदौर से हाबड़ा तक सप्ताह में तीन दिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को रोजाना चलाने की मांग करीब ७ सालों से चल रही हैं। रेलवे संघर्ष समिति से लेकर अन्य संगठन इसे लेकर दमोह, सागर से लेकर इंदौर तक में ज्ञापन सौंप प्रदर्शन कर चुके हैं। इस मांग को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ५ साल पहले भोपाल में इस टे्रन में रोजाना चलाने की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन यह घोषणा सिर्फ घोषणा तक ही सीमित रह गई हैं।

मामले को लेकर दमोह रेलवे संघर्ष समिति द्वारा अनेक बार रेलवे अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बीते दिनों समिति के पदाधिकारियों ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मुलाकात की थी। साथ ही रेल समस्याओं और क्षिप्रा एक्सप्रेस के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई थी। साथ ही इसकी उपयोगिता के संबंध में बताया था।

इस मुलाकात के बाद अब सुमित्रा महाजन ने एक पत्र रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा है। जिसमें उन्होंने सख्त लहजे का का उपयोग किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिख गए पत्र में महाजन ने लिखा है कि करीब ५ वर्ष पूर्व भोपाल में रेलवे दिवस पर आयोजित अधिकारिक कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष श्री लोहानि, तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल उपस्थित थे। रेल मंत्री ने बोर्ड अध्यक्ष से विचार विमर्श कर मंच से इंदौर-हाबड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस यात्री गाड़ी को प्रतिदिन चलाए जाने व भोजनयान लगाए जाने की घोषणा की थी। मंत्री द्वारा रेलवे के कार्यक्रम में की गई यह अधिकृत घोषणा दुर्भाग्य से आज भी पूर्ण होने की राह देख रही है। मैने बोर्ड के अधिकारियों का ध्यान भी इस ओर आकर्षित किया था। मुझे खेद इस बात का है कि बोर्ड के अधिकारियों ने अपने मंत्री की अधिकृत घोषणा की भी अनदेखी की। उन्होंने लिखा कि अपेक्षा करती हूं कि इसे गंभीरता से लेते हुए घोषणा को अमलीजामा पहनाने का कष्ट करेंगे।

इस संबंध में दमोह रेलवे संघर्ष समिति के प्रांजल चौहान का कहना है कि सुमित्रा ताई द्वारा पत्र रेल मंत्री को लिखा गया है। जिस पर हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही रेलमंत्री से आग्रह करते हैं कि ट्रेन को रोजाना चलाई जाए, जिससे हजारों लोगों को इसका लाभ मिल सकें। बता दें कि क्षिप्रा एक्सप्रेस में २-२ महीने तक आरक्षण मिलना मुश्किल होता है। ऐसे में मजबूरन यात्रियों को जनरल डिब्बों में लंबी यात्रा करना होती है।