scriptदावा : इतनी बार काट चुका है सांप की अब नहीं होता जहर का असर | Snack Catcher Claims Snake Has Bitten So Many Times That The Poison Has No Effect | Patrika News
दमोह

दावा : इतनी बार काट चुका है सांप की अब नहीं होता जहर का असर

स्नेक कैचर के दावे को विशेषज्ञों ने नकारा बोले- ऐसा संभव नहीं…

दमोहJul 15, 2023 / 07:31 pm

Shailendra Sharma

damoh.jpg

दमोह. जहरीला सांप किसी शख्स को काटे और उस पर सांप के जहर का असर न हो ये बात सुनने जरा अजीब लगती है। लेकिन दमोह के रहने वाले एक युवक ने ये दावा किया है कि उसे किसी भी तरह का कोई सांप काट ले उस पर सांप का जहर असर नहीं करता। युवक स्नेक कैचर है और उसका ये भी कहना है कि सांप पकड़ते-पकड़ते 6 बार सांप उन्हें डस चुका है और अब हालत ये है किसी भी सांप का जहर उनपर असर नहीं करता है।

मुझ पर नहीं चढ़ता सांप का जहर
दमोह जिले के हटा ब्लॉक के मडियादो गांव के रहने वाले 25 साल के नवीन खान सांप पकड़ने का काम करते हैं और अपने काम में काफी माहिर भी हैं। नवीन का दावा है कि उन्हें सांप पकड़ते वक्त इतनी बार जहरीले सांप काट चुके हैं कि अब उन पर सांप के काटने का असर ही नहीं होता। कितना भी जहरीला सांप उन्हें काट ले उन पर सांप का जहर नहीं चढ़ता है। नवीन के मुताबिक उन्हें 6 बार जहरीले सांप काट चुके हैं। नवीन ने बताया कि बीते गुरुवार को ही एक सांप पकड़ने के दौरान उन्हें एक जहरीले सांप ने डस लिया था लेकिन उन पर उसका असर नहीं हुआ। नवीन का कहना है कि वो पांच साल से सांप पकड़ने का काम कर रहे हैं और 2 हजार से ज्यादा सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें

monitor lizard : कैमरे के सामने गोहरे ने कई बार युवक के हाथ पर काटा, देखें वीडियो

damoh_2_1.jpg

विशेषज्ञ ने नकारा
एक तरफ जहां नवीन खुद पर सांप के जहर का असर न होने का दावा कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जब इस दावे के बारे में वन्य प्राणी विशेषज्ञों से बात की तो उन्होंने नवीन के इस दावे को सरे से नकार दिया। विशेषज्ञों का साफ कहना है कि जहरील सांप के डसने पर किसी पर जहर का असर न हो ये संभव नहीं है। हां ये जरुर हो सकता है कि अभी तक नवीन को बिना जहर वाले सांपों ने डसा हो। इसी कारण उन पर सांप के काटने का असर न हुआ हो।

देखें वीडियो- खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा

https://youtu.be/MhX4kAe4XHI

Hindi News / Damoh / दावा : इतनी बार काट चुका है सांप की अब नहीं होता जहर का असर

ट्रेंडिंग वीडियो