दमोह

प्रदेश मेें दूसरे स्थान पर रहा दमोह जिले की मैरिट सूची में छात्राओं का दबदबा

प्रदेश के टॉप टेन 5 व जिले की मैरिट सूची में 20 छात्र

दमोहMay 16, 2018 / 12:13 pm

pushpendra tiwari

Second in the state Girls in the Marit list of Damoh district

दमोह. मप्र माशिम बोर्ड की टॉप टेन सूची में जहां जिले के ०५ होनहार छात्र-छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है, तो वहीं जिले की मैरिट सूची में २० छात्र-छात्राओं ने अपना जलवा बिखेरा है। खासबात यह है कि हाई स्कूल व हायर सेकंडरी परीक्षाओं में छात्राओं का दबदबा छात्रों की अपेक्षा अधिक है। इसके अलावा प्रमुख बात यह भी है कि इस साल के रिजल्ट ने जिले के चर्चित निजी स्कूलों को फिसड्डी साबित कर दिया है। प्रदेश व जिले की मैरिट सूची में आने वाले सभी छात्र-छात्राएं सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत हैं।

यह है प्रदेश के टॉपर


प्रदेश की हायर सेकंडरी टॉप टेन सूची में तीन छात्र-छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है। इनमें उत्कृष्ट स्कूल १२वीं आर्ट के छात्र आदित्य जैन व कामर्स विषय से छात्रा आकांक्षा शर्मा, अक्षिता जैन बनवार स्कूल शामिल हैं। वहीं प्रदेश की हाईस्कूल १०वीं परीक्षा टॉप टेन सूची में जबेरा मॉडल स्कूल के छात्र रोशन चक्रवर्ती व उत्कृष्ट स्कूल दमोह का छात्र डेलन सिंह शामिल हैं।

जिले की १०वीं कक्षा की मैरिट सूची में यह शामिल


जिले की मैरिट सूची में शामिल कक्षा १०वीं के छात्रों में वैभव पिता मनोज राठौर उत्कृष्ट स्कूल दमोह प्रथम, संदीप पिता गनेश पटेल हाईस्कूल राजाबंदी पटेरा द्वितीय, स्वाति पिता प्रहलाद पटेल उत्कृष्ट स्कूल दमोह द्वितीय, सृजल पिता सुशील कुमार जैन मॉडल हाईस्कूल जबेरा तीसरे स्थान पर, सचिन पिता सुरेंद्र विश्वकर्मा सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल पथरिया तीसरे स्थान, लोकेंद्र पिता भूपसिंह लोधी उत्कृष्ट स्कूल दमोह तीसरे स्थान, अंजू पिता राकेश कुर्मी उत्कृष्ट स्कूल दमोह तीसरे स्थान, विवेक पिता रामप्रसाद पांडे मॉडल हाईस्कूल दमोह तीसरे स्थान पर आए हैं।

१२वीं कक्षा की मैरिट सूची


मानविकी विषय ग्रुप- पंकज पिता संतोष रानी दुर्गावती हायर सेकंडरी स्कूल सिंग्रामपुर प्रथम, संध्या पिता भागवत पटेल हायर सेकंडरी हिनौता कला प्रथम, कल्पना पिता बहादुर लोधी हायरसेकंडरी स्कूल रनेह दूसरे स्थान पर हैं।
विज्ञान सहित गणित विषय ग्रुप में-छात्रा अंकिता पिता राजू पटेल उत्कृष्ट स्कूल दमोह प्रथम, वीरेंद्र पिता राजकुमार पटेल मॉडल स्कूल दमोह प्रथम, सरोज पिता खूबसींग उत्कृष्ट स्कूल दमोह दूसरे स्थान, आनंद पिता नर्मदाप्रसाद साहू मॉडल स्कूल तेंदूखेड़ा तीसरे स्थान, अंजली पिता बालकिशन चौरसिया उत्कृष्ट स्कूल दमोह तीसरे स्थान पर हैं।
कामर्स ग्रुप- शुभांशी पिता संतोष नेमा उत्कृष्ट स्कूल दमोह प्रथम, ज्योति पिता खूबलाल पटेल मिशन स्कूल दमोह दूसरे स्थान पर हैं।

एग्रीकल्चर ग्रुप- संजू पिता महेंद्र उत्कृष्ट स्कूल दमोह जिले की मैरिट सूची में प्रथम स्थान पर हैं।


होमसाइंस ग्रुप- अंजली पिता भैयालाल अहिरवार एमएलबी स्कूल जिले की मैरिट सूची में प्रथम स्थान पर हैं।

जिले के परीक्षा परिणामों में छात्राएं आगे


प्रदेश सहित जिले की मैरिट सूची में स्थान बनाने वालीं छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है। उत्कृष्ट स्कूल के अंग्रेजी विषय के शिक्षक शरद मिश्रा ने बताया है कि कक्षा १२वीं परीक्षा परिणाम में जहां छात्रों ने ७४.८३ फीसदी भूमिका निभाई वहीं छात्राओं की ८०.०९ फीसदी स्थिति है। वहीं कक्षा १०वीं के परीक्षा परिणाम में भी ऐसी ही स्थिति सामने आई है। मिश्रा ने बताया कि जिले के १०वीं की परीक्षा में ७६.५३ फीसदी स्थिति पर छात्र हैं व ७८.५८ फीसदी छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है।

पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अच्छा परीक्षा परिणाम


कक्षा १०वीं व १२वीं परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अच्छा रहा है। जहां पिछले वर्ष परीक्षा परिणाम ६७ व ६९ फीसदी व सिमट गया था, वहीं इस वर्ष कक्षा १२वीं का परीक्षा परिणाम ७७.४९ फीसदी है जो पिछले वर्ष की अपेक्षा १० फीसदी अधिक है। इसी तरह इस वर्ष का १०वीं परीक्षा परिणाम ७७.५२ है, जो पिछले वर्ष से ८ फीसदी अधिक है।

पत्रिका व्यू : रूक जाना नहीं


कक्षा १०वीं व १२वीं के जो छात्र छात्राएं किसी कारणवश अच्छी स्थिति नहीं बना सके हैं अथवा असफल हुए हैं उन्हें चिंता की कोई बात नहीं है। इस वर्ष मप्र शासन के शिक्षा विभाग द्वारा रूक जाना नहीं स्कीम शुरू कर दी गई है। यदि कोई छात्र सभी विषयों में फेल हो गया है तो वह रूक जाना नहीं स्कीम के तहत अपने पूरे विषयों की परीक्षा पुन: दे सकता है। यह परीक्षा अगले जून माह में २० जून से शुरू होना है और इसके आवेदन परीक्षा परिणाम ओपन होने के दिन १४ मई से ही भरे जाने शुरू हो गए हैं।

Hindi News / Damoh / प्रदेश मेें दूसरे स्थान पर रहा दमोह जिले की मैरिट सूची में छात्राओं का दबदबा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.