दमोह का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है
दमोह•May 25, 2020 / 12:11 pm•
rakesh Palandi
25 मई से नौ तपा लगते हैं, जिससे पारा अधिक चढ़ता है। जो पिछले 9 तपों में 47 डिग्री भी पार कर चुका है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दमोह में आगामी दिनों में तेज गर्मी के आसार हैं।
पिछले दो दिनों से लू चलने के कारण भी लोग तेज गर्मी महसूस कर रहे हैं। रविवार को बाजार में भी तेज गर्मी से बचने के जतन करने के लिए महिला-पुरुष पानी का स्टॉक करने के लिए दो ड्रम सिर पर ले जाते हुए नजर आए।
वहीं एक व्यक्ति अपनी साइकिल पर कूलर ले जा रहा था। जिसके पीछे एक व्यक्ति पकड़कर चल रहा था।
ऑटो न चलने से लोगों को तेज गर्मी में भारी भरकम साइकिल व सिर पर ले जानी पड़ रही है।
Hindi News / Photo Gallery / Damoh / नौतपा लगने से एक दिन पहले झुलसा दमोह तापमान 45 डिग्री, हो रही थी तेज जलन