दमोह. सागर में तीन दिन से चल रहे घटनाक्रम को लेकर दमोह में भी पुलिस ने अलर्ट घोषित कर दिया है। थाना प्रभारियों को जहां अलग-अलग बिंदुओं पर निर्देशित किया है, वहीं सोशल मीडिया पर आ रही पोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी हैं। साथ ही ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो भड़काऊ, समुदाय विशेष सहित अन्य ऐसे पोस्ट, कमेंट या शेयर कर रहे हैं, जिससे शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। साथ ही कार्रवाई की चेतावनी भी जारी कर दी गई है।
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने एक सूचना रिलीज की है। जिसमें उल्लेख है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भड़काऊ, संवेदनशील, धार्मिक सौहार्द बिगाडऩे वाली पोस्टों पर दमोह पुलिस द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है। ऐसी पोस्ट करने वालों के विरुद्ध आइटी एक्ट और बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। अत: ऐसी पोस्ट न लिखें और लाइक, शेयर और री पोस्ट करने से भी बचें। विदित हो कि दमोह शहर के कुछ लोगों द्वारा भी बिना घटनाक्रम की पूरी जानकारी के अनर्गल, आरोपित पोस्ट सोशल मीडिया पर की जा रही थीं। जिसमें कमेंट पर भी वाद-विवाद की स्थितियां बनती नजर आईं। हालांकि, दमोह में पूरी तरह शांति का माहौल है।