दमोह

सीसीटीवी से लैस हो रहे ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस थाना

गैसाबाद में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से होगी अपराधों पर निगरानी

दमोहDec 30, 2019 / 08:51 pm

lamikant tiwari

bilaspur high court

दमोह/हटा. शहर के मुख्य चौराहों पर कैमरे लगाए जाने के बाद अब गांव-गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मशक्कत शुरू कर दी गई है। कुछ इसी तरह का नजारा गैसाबाद थाना में देखने मिल रहा है। जहां पर सीसीटीवी कैमरे पुलिस द्वारा जनसहयोग से लगाए जा रहे हैं। इस मामले में गैसाबाद थाना प्रभारी बीएस ठाकुर का कहना है कि थाना क्षेत्र में जहां भी सार्वजनिक स्थल हैं वहां पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। जिससे किसी भी घटना को लेकर सीसीटीवी जांच में सहयोगी बन सकें। उन्होंने बताया कि यह सब जनसहयोग से किया जा रहा है। अभी सीसीटीवी कैमरे ग्राम हिनौता में बसस्टैंड के पास, एटीएम मशीनों के समीप बैंंक के पास, स्कूल के पास और प्रमुख चौराहों पर लगाए गए हैं। सीसीटीवी का कंट्रोलरूम भी पुलिस थाना में बनाया जा रहा है। इसके अलावा सबसस्टेशन हिनौता में बनाया जा रहा है।

Hindi News / Damoh / सीसीटीवी से लैस हो रहे ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस थाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.