मगरमच्छ को चकमा दे गया कुत्ता
नदी में मगरमच्छ का निवाला बचने से बाल-बाल बचे कुत्ते का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो दमोह जिले के खोजाखेड़ी गांव का बताया जा रहा है जहां कोपरा नदी में मगरमच्छ को कुत्ता चकमा दे गया। वीडियो में दिख रहा है कि एक कुत्ता नदी में तैर रहा था और तभी एक मगरमच्छ उसकी तरफ तेजी से बढ़ता है। मगरमच्छ को आता देख नदी के किनारे पर मौजूद लोग शोर मचाते हैं जिससे कुत्ता सतर्क हो जाता है और फिर जान बचाने के लिए तेजी से तैरता हुआ किनारे पर पहुंच जाता है। कुत्ते के किनारे पर पहुंचने के बाद भी मगरमच्छ कुछ देर तक नदी में ठहरा रहा और इंतजार करता रहा। यह भी पढ़ें
कुएं में मिली देवर की लाश तो भाभी मिली जिंदा, तीन दिन पहले घर से हुए थे एक साथ लापता
प्रशासन ने दी अलर्ट रहने की चेतावनी
बता दें कि दमोह जिले की नदियों और तालाबों में इन दिनों मगरमच्छ दिखने की घटनाएं बढ़ गई हैं। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर स्थानीय लोग डरे हुए हैं तो वहीं स्थानीय प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी है कि नदियों और तालाबों के पास अगर जा रहे हैं तो सतर्क रहें क्योंकि मगरमच्छों की गतिविधियों में तेजी आई है।