scriptपथरिया में फर्जी मेडिकल इंस्टीट्यूट पर छापेमार कार्रवाई, मिलीं सरकारी दवाएं | Patrika News
दमोह

पथरिया में फर्जी मेडिकल इंस्टीट्यूट पर छापेमार कार्रवाई, मिलीं सरकारी दवाएं

-दस्तावेज न मिलने पर संस्था की सील, कार्रवाई से हड़कंप दमोह/ पथरिया. जिले के पथरिया में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक मेडिकल इंस्टीट्यूट पर छापेमार कार्रवाई की है। उक्त इंस्टीट्यूट को संदिग्ध मानते हुए टीम ने उसे सील किया है और मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि यह […]

दमोहOct 17, 2024 / 01:26 am

हामिद खान

पथरिया में फर्जी मेडिकल इंस्टीट्यूट पर छापेमार कार्रवाई, मिलीं सरकारी दवाएं

पथरिया में फर्जी मेडिकल इंस्टीट्यूट पर छापेमार कार्रवाई, मिलीं सरकारी दवाएं

-दस्तावेज न मिलने पर संस्था की सील, कार्रवाई से हड़कंप

दमोह/ पथरिया. जिले के पथरिया में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक मेडिकल इंस्टीट्यूट पर छापेमार कार्रवाई की है। उक्त इंस्टीट्यूट को संदिग्ध मानते हुए टीम ने उसे सील किया है और मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि यह सेंटर लंबे समय से चल रहा था। बुधवार को इसकी भनक लगने पर स्थानीय प्रशासन सहित स्वास्थ्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और इंस्टीट्यूट को सील करने की कार्रवाई की। बताया गया है कि इस इंस्टीट्यूट में छात्र-छात्राओं को बाकायदा स्वास्थ्य संबंधी ट्रेनिंग दी जाती थी और फिर एक समयावधि के बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी जारी किया जा रहा था। इस संस्था को श्रीजी मेडिकल इंस्टिट्यूट के नाम से संचालित किया जा रहा था।

मामले में पथरिया सीबीएमओ डॉ. शशिकांत पटेल ने बताया कि कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि पथरिया में मिडिल स्कूल के पास एक फर्जी इंस्टिट्यूट चल रहा है। जांच करने पर वहां इंस्टीट्यूट संचालन से जुड़े कोई भी दस्तावेज नहीं मिले हैं। मौके पर सरकारी अस्पतालों में सप्लाई होने वाली दवाएं मिलीं हैं। उन्होंने कहा कि मौके पर मिली सामग्री को जब्त कर इंस्टीट्यूट को सील कर दिया गया है। मामले में यह बात भी सामने आई है कि जो सरकारी सप्लाई की दवाएं मिलीं हैं वह इंस्टीट्यूट संचालक को सागर के किसी अरविंद पटेल सीएचओ ने सप्लाई की हैं।
इस मामले में तहसीलदार बृंदेश पांडे ने बताया कि शिकायत के बाद जांच करने पर गड़बड़ी पाई गई है। जिसके संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा गया है, जो भी निर्देश मिलेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इंस्टीट्यूट को सील कर दिया गया है।
10वीं व 12वीं के आधार पर मिल रहा था प्रवेशबता दें कि एक बिल्डिंग के तीन कमरों में इंस्टीट्यूट को संचालित किया जा रहा था। छापेमार कार्रवाई के दौरान ट्रेनिंग लेने वाले छात्र भी मौजूद मिले। अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। हालांकि मौके पर यह तथ्य सामने आया कि इस फर्जी मेडिकल इंस्टीट्यूट में दसवीं और बारहवीं के आधार पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जा रहा था। सीबीएमओ ने बताया कि इंस्टीट्यूट का निदेशक धनंजय प्रजापति हैं, जो रहली के निवासी हैं। इस फर्जी मेडिकल इंस्टिट्यूट में 45 छात्र छात्राओं के प्रवेश लिया है। इन सभी के दस्तावेज भी जब्त कर लिए गए है।
मौके से जब्त दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है। एक दो दिन में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शशिकांत पटैल, सीबीएमओ

Hindi News / Damoh / पथरिया में फर्जी मेडिकल इंस्टीट्यूट पर छापेमार कार्रवाई, मिलीं सरकारी दवाएं

ट्रेंडिंग वीडियो