27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैबिनेट में अटका प्रपोजल, मेडिकल कॉलेज में नहीं स्थाई पानी की व्यवस्था

छह महीने पहले बना था प्रपोजल: सतधरू से बरपटी तक बिछाई जानी है पाइप लाइन दमोह. बरपटी में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का काम लगातार जारी है। करीब ६० फीसदी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। हैरानी की बात यह है कि अभी तक यहां पर पीने के पानी की स्थाई व्यवस्था नहीं हुई है। […]

less than 1 minute read
Google source verification

दमोह

image

Hamid Khan

Apr 07, 2025

कैबिनेट में अटका प्रपोजल, मेडिकल कॉलेज में नहीं स्थाई पानी की व्यवस्था

कैबिनेट में अटका प्रपोजल, मेडिकल कॉलेज में नहीं स्थाई पानी की व्यवस्था

छह महीने पहले बना था प्रपोजल: सतधरू से बरपटी तक बिछाई जानी है पाइप लाइन

दमोह. बरपटी में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का काम लगातार जारी है। करीब ६० फीसदी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। हैरानी की बात यह है कि अभी तक यहां पर पीने के पानी की स्थाई व्यवस्था नहीं हुई है। बता दें कि पानी की स्थाई व्यवस्था के लिए एक प्रपोजल बनाकर कैबिनेट की मंजूरी के लिए शासन को भेजा गया है, लेकिन करीब छह महीने बीत चुके हैं और अभी तक प्रपोजल को मंजूरी नहीं मिली है।
यहां पर पानी की स्थाई व्यवस्था सतधरू से होना है। १७ किमी पाइप लाइन बरपटी तक लाई जाना है। ८ करोड़ रुपए का प्रपोजल तैयार किया गया है, जिसे शासन के पास मंजूरी को भेजा गया है। कैबिनेट में इसे मंजूरी मिलना है, पर अभी तक कैबिनेट से मंजूरी नहीं मिली है। इसी लाइन से तीन जगह देना है कनेक्शन
प्रपोजल मंजूर न होने से मेडिकल कॉलेज के अलावा जेल, सीएमराइज स्कूल और मॉडल कॉलेज के लिए भी पानी की स्थाई व्यवस्था नहीं हो पा रही है। यहां पर जेल और सीएम राइज स्कूल भी आना है। हालांकि इनके लिए अलग से प्रपोजल बनाकर शासन को भेजा है। यह प्रपोजल भी अटका हुआ है।
एक बार ही निरीक्षण करने आए नोडल अधिकारी
मेडिकल कॉलेज निर्माण के बीच में मात्र एक बार ही सागर बीएमसी के मेडिसिन विभाग के एचओडी और दमोह मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. रमेश पांडेय ने निरीक्षण किया है। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में निर्माण चल रहा है। हालांकि प्रशासन स्तर पर सांसद व कलेक्टर निरीक्षण कर रहे हैं और काम की गति को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।
हमने अपने स्तर से प्रपोजल शासन को भेज दिया है। मंजूरी मिलते ही पाइप लाइन बिछाने का काम कराया जाएगा।
सुधीर कुमार कोचर, कलेक्टर दमोह