दमोह

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच मार्ग खस्ताहाल, प्रसव बिलिंग सीट व अन्य रेकॉर्ड मिले अधूरे, जताई नाराजगी

हटा. ब्लॉक के हिनौता कलां गांव के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पक्का रास्ता नहीं होने की समस्या बताई तो कलेक्टर बाइक पर बैठकर कीचड़ भरे रास्ते से होते हुए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। अस्पताल में साफ सफाई, लेब, प्रसव कक्ष का अवलोकन किया। ओपीडी में मरीजों की संख्या कम मिलने पर असंतोष जाहिर किया। साथ ही प्रसव बिङ्क्षलग सीट और अन्य रेकॉर्ड अधूरे मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी
जाहिर की।

दमोहSep 21, 2024 / 06:23 pm

हामिद खान

जायजा लेने बाइक से पहुंचे कलेक्टर, शिक्षा, स्वास्थय, परिवहन की समस्याओं को देखा

निरीक्षण: जायजा लेने बाइक से पहुंचे कलेक्टर, शिक्षा, स्वास्थय, परिवहन की समस्याओं को देखा
हटा. ब्लॉक के हिनौता कलां गांव के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पक्का रास्ता नहीं होने की समस्या बताई तो कलेक्टर बाइक पर बैठकर कीचड़ भरे रास्ते से होते हुए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। अस्पताल में साफ सफाई, लेब, प्रसव कक्ष का अवलोकन किया। ओपीडी में मरीजों की संख्या कम मिलने पर असंतोष जाहिर किया। साथ ही प्रसव बिङ्क्षलग सीट और अन्य रेकॉर्ड अधूरे मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी
जाहिर की।
काफी देर तक रेकॉर्ड जांच के बाद कलेक्टर सुधीर कोचर ने 4 महिला हितग्राहियों की केस सीट, प्रसव बिङ्क्षलग सीट अपने साथ जांच और सत्यापन के लिए ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं होते हैं। यहां से मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। पहुंच मार्ग खराब होने से मरीजों को लाने ले जाने में समस्या का सामना करना पड़ता है। मांग की गई कि बुधवार को डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र आए तो आसपास के लोगों को भी लाभ मिलेगा, क्योंकि यह हाट बाजार का दिन होता है।
कलेक्टर ने हिनोता में आयुष अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया। यहां पदस्थ स्टाफ से सभी आवश्यक जानकारियां लीं। उन्होंने कहा कि आयुष डाक्टर सेवा भाव से कार्य करती नजर आई।
स्कूलों का किया निरीक्षण कर दिए निर्देश
सुबह से ही कलेक्टर हटा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। जहां पहले सुबह ९.३० बजे पीएमश्री मोहरई स्कूल का निरीक्षण किया व उपस्थित शिक्षकों को स्कूल में सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद पीएम श्री हिनौता हायर सेकंडरी स्कूल पहुंचे । कलेक्टर ने पीएम श्री योजना के तहत स्कूल में शैक्षणिक सामग्री, पुस्तको आदि का भी अवलोकन कर शिक्षकों से आवश्यक जानकारी ली। कम्प्यूटर लैब कक्ष का जायजा लिया। कमरों में बेकार पड़ी सामग्री के रखरखाव व व्यवस्थित कर कक्षों को बेहतर रखने के निर्देश दिए। साफ- सफाई , शौचालय, पेयजल की व्यवस्था देखी। स्मार्ट क्लास को देखकर बच्चों से पाठ्यक्रम पर चर्चा कर शिक्षकों से आवश्यक निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने की सड़क निर्माण एजेंसी की शिकायत
इसके बाद किचन शेड में व्यवस्थाएं और भोजन सामग्री देखते हुए मध्यान्ह भोजन भी चखा और भोजन के स्वाद, गुणवत्ता पर संतोष जाहिर किया। हिनौता स्कूल में शिक्षकों ने जगह की कमी बताई साथ ही स्कूल भूमि के बीच सार्वजनिक उपयोग की समस्या बताई। बताया गया कि एक परिसर एक शाला चिन्हित होने के बाद भी परिसर अलग-अलग है जिस पर कलेक्टर ने जल्द सीमांकन कराने की बात कही। हिनोताकला गांव के लोगों ने कलेक्टर से हिनोता-मुराछ मार्ग पर निर्माण एजेंसी द्वारा पीली मिट्टी डालने से हो रहे हादसों और निर्माण में देरी की शिकायत की। साथ ही बस्ती में नाली, जल निकासी की व्यवस्था की मांग की गई, जिस पर संबंधितों से चर्चा कर जल्द समस्या का समाधान निकालने की बात कही।

Hindi News / Damoh / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच मार्ग खस्ताहाल, प्रसव बिलिंग सीट व अन्य रेकॉर्ड मिले अधूरे, जताई नाराजगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.